Chakradharpur (Shambhu Kumar) : दुर्गा पूजा को लेकर मनोहरपुर थाना परिसर में मंगलवार की शाम सभी पूजा कमिटी की बैठक हुई. इसमें डीएसपी जयदीप लकड़ा ने पूजा कमिटियों को दुर्गा पूजा धूमधाम व अपनी सौहर्द के साथ मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूजा में सभी कमिटी सुरक्षा को लेकर अपनी सहभागिता निर्धारित करेंगे. कोई भी समस्या होगी तो पूजा कमिटी तुरंत प्रशासन से संपर्क करेंगे. पूजा कमिटी सरकार के निर्देश का पालन जरूर करें. पंडाल में सरकारी नियमों के मुताबिक विसर्जन का समय निर्धारित करें, वॉलिंटियर की संख्या और सूची उपलब्ध करायेंगे. सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम में छात्र श्रीमय मंडल को दी श्रद्धांजलि
विसर्जन में ध्वनि नियमों का पालन करना है. हुड़दंगियों व नशेड़ियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने पूजा समितियों को प्रशासन को सहयोग देने की बात कही. मौके पर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार ने पूजा समितियों को सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा. मौके पर जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई राजेश यादव, एसआई राजदेव पासवान, प्रकाश लाल साह, सूरज गुप्ता, श्रवण यादव, पंकज यादव, चंचल रवानी, कृष्णा राव, राधेश सिंह, बब्बू, श्रीवास्तव, विजय साहू, हरेन सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रेलवे साइडिंग से लौह अयस्क तस्करी में शामिल हैं विनय और अमर