Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है. इसका हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए. यह बातें पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कही. वे गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र कुलीतोड़ांग पंचायत के कुलीतोड़ांग गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित मैदान में एस्पायर संस्था के सहयोग से आयोजित शिक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अवश्य विद्यालय भेजें. पंचायत की मुखिया माझी जोंको ने भी शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने क्षेत्र में ड्रॉपआउट बच्चों की समस्या दूर करने के लिए कार्य कर रही एस्पायर संस्था की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Chandil : सर्च ऑपरेशन में प्रशिक्षु व प्रशिक्षक पायलट का मिला शव
एस्पायर संस्था के जिला समन्वयक नरेश कुमार, प्रखंड समन्वयक रविन्द्र राठौर ने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के कार्य संबंधी जानकारियां दीं. मौके पर उप मुखिया कुतलु ओमांग, संस्था के सुगमकर्ता अनिल कुमार,बरखा तांती, महेन्द्र सामड, उदय जोंको, राजेश प्रधान, मंगल बोदरा, कायकर्ता चामु जामुदा, मुचिया सामड, लखिराम मुंडारी, सुरेश पान, मुकेश प्रधान, समाजिक कार्यकर्ता सह हो भाषा की शिक्षिका नीतिमा जोंको, कुलीतोड़ांग उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक सुन्दर लाल गागराई, ज्ञानचंद्र तांती, युवा कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सुनीता दोंगो समेत छात्र-छात्राएं, बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Reply