Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के बंगलाटांड में सोमवार रात एक आठ फीट का अजगर सांप निकला. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बंगलाटांड निवासी गणेश तांती के घर के समीप एक लगभग आठ फीट का अजगर निकला. इसके बाद उन्होंने किसी तरह उसे पकड़ लिया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़कर अपने साथ ले लये. वहीं बंगलाटांड में अजगर निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-assistant-commandant-injured-in-ied-blast-is-helping-the-poor/">किरीबुरु
: आइइडी विस्फोट में घायल सहायक कमांडेंट हैं गरीबों के मददगार [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : बंगलाटांड में निकला आठ फीट का अजगर, लोगों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

Leave a Comment