Chakradharpur : चक्रधरपुर में बीते 30 अगस्त को मोबाइल कारोबारी जसपाल सलूजा की हत्या के बाद से गायब चल रहे संकेत सलूजा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है. पुलिस ने वह बाइक भी बरामद कर ली है जिसे पहले लूट लिये जाने की बात कही जा रही थी. यह बाइक भी चक्रधरपुर स्टेशन से बरामद की गयी है. चाईबासा चक्रधरपुर सड़क मार्ग पर जोड़ा पेड़ के पास चाकू से गिए गए हमले से जसपाल सलूजा की मौत हो गई थी. घटना 30 अगस्त की थी. तब बताया जा रहा था की लूटेरों ने जसपाल की चाकू मारकर हत्या कर दी और उनका मोबाइल और बाइक लूट कर ले गए. लेकिन जिस दिन जसपाल की हत्या हुई उस दिन से उनका बड़ा बेटा संकेत सलूजा लापता है.
संकेत के छोटे भाई ने की सीसीटीवी में पहचान
पुलिस को शक है की पिता जसपाल सलूजा की हत्या में बड़े बेटे संकेत सलूजा का ही हाथ है. पुलिस का यह शक उस समय और पुख्ता हो गया जब चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में संकेत सलूजा को चक्रधरपुर छोड़कर भागता हुआ देखा गया. पुलिस के साथ स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए खुद संकेत के छोटे भाई पलक सलूजा ने उसकी पहचान की है. जिस शाम को चाकुओं के हमले से पिता घायल हुए थे और काफी देर तक तड़पते हुए थे उसी शाम संकेत सलूजा चक्रधरपुर स्टेशन से गीतांजलि ट्रेन में सवार होकर फरार हो गया. संकेत कहां गया और क्यों वह पिता के साथ हुए हादसे के बाद से भागा-भागा फिर रहा है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस को शक है की संकेत ने ही पिता की हत्या की और भाग गया है.
पलक का मानना है कि भाई नहीं मार सकता पापा को
इस पूरे मामले में पलक सलूजा का कहना है की उसका बड़ा भाई संकेत पिता जसपाल की हत्या नहीं कर सकता है. यह एक बड़ी साजिश चल रही है. उसे डर है कि पिता को खोने के बाद वह कहीं अपने भाई को भी ना खो दे. पलक की मानें तो पिता के साथ दोनों बेटे के अच्छे रिश्ते थे, दोस्ताना जैसा व्यवहार था. तीनों में कोई द्वेष की भावना नहीं थी. इधर पुलिस लगातार संकेत की तलाश में जुटी हुई है और सबूत इकट्ठे कर रही है. पुलिस फ़िलहाल इस मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से बच रही है.