Search

चक्रधरपुरः महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम की खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Shambhu Kumar


Chakradharpur : बोकारो में संपन्न प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम जिले की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक बोकारो के सेक्टर 5 स्थित जीपीएस स्कूल में आयोजित हुई. प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा,चक्रधरपुर व आसपास के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिले के खिलाड़ियों ने कई पदक झटके. बुधवार को सभी खिलाड़ी जीतकर वापस लौटे.


पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जिले के लिए गर्व का क्षण है. खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह सफलता हासिल की है. संघ के अध्यक्ष प्रमोद भगेरिया ने कहा पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है. यह सफलता भविष्य में और अधिक खिलाड़ियों को ताइक्वांडो से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी.


इन्होंने हासिल किए पदक


हेतवी दरबार, स्वेच्छा यादव, अदिति सुंडी, खुशी कुमारी गुप्ता, आलिया हेम्ब्रम, जैज़लिन कौर, प्रीति लोहार, शिखा मुंडा व सुनेहली कुमारी,पूनम सोय, आकृति पुर्ति एवं नूपुर सवैया ने स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं सरस्वती आलडा, रिया नायक व श्रेया तियु ने रजत व अद्विका साहू, आलिया हेम्ब्रम, अनुप्रिया बोदरा, मुस्कान कुमारी राम एवं सोनाली लुगुन ने कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp