: 108 एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर, मरीज व परिजन परेशान
विसर्जन जुलूस देखने पहुंचे लोग मायूस होकर लौटे
[caption id="attachment_963418" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> चक्रधरपुर के आसानतलिया के समीप लगी वाहनों की लंबी कतार.[/caption] रविवार रात पवन चौक पर विसर्जन जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन पुरानी बस्ती आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति का विसर्जन छोड़ अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं होने के कारण लोग मायूस होकर अपने-अपने घर लौट गए. चक्रधरपुर में डीजे को लेकर हुये विवाद व पूजा कमेटियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन किये जाने से इंकार करने पर रविवार देर रात लगभग दो बजे पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर चक्रधरपुर के पवन चौक पहुंचे और एसडीओ श्रुतिराज लक्ष्मी समेत अन्य अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. साथ ही पूजा कमेटी के सदस्यों को पदाधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-relatives-including-joba-majhi-paid-tribute-to-devendra-majhi/">Chakradharpur
: जोबा माझी समेत स्वजनों ने देवेंद्र माझी को दी श्रद्धांजलि
आदिशक्ति माता की प्रतिमा विसर्जन में हुआ विलंब
रविवार को चक्रधरपुर थाना द्वारा पूजा पंडाल का डीजे साउंड सिस्टम पकड़े जाने पर हुये विवाद के कारण इस वर्ष आदिशक्ति दुर्गा पूजा पंडाल से प्रतिमा का विसर्जन जुलूस लगभग ढाई घंटे विलंब से निकला. आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति अपनी पुरानी परंपरा के तहत हाथों में मशाल लेकर माता की प्रतिमा को कंधे पर लेकर विसर्जन के लिए जाते हैं, लेकिन इस वर्ष माता की प्रतिमा उठाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. माता की प्रतिमा उठ नहीं रही थी और थोड़ी देर के बाद रोक दिया जा रहा था. काफी प्रयास करने व पूजा पाठ के बाद भी प्रतिमा रुक-रुक कर आगे बढ़ रही थी. इस कारण रात लगभग आठ बजे निकली माता की प्रतिमा देर रात लगभग ढाई बजे तक थाना रोड ही पहुंच सकी थी. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-durga-puja-performed-with-traditional-customs-on-the-second-day-of-vijaya-dashami-in-betarakiya-village/">Kiriburu: बेतेरकिया गांव में विजया दशमी के दूसरे दिन पारंपरिक रीति रिवाजों से हुई दुर्गा पूजा
प्रशासनिक अधिकारी शहर में डटे, गाड़ियों की लगी कतार
विसर्जन विवाद को लेकर चक्रधरपुर में प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए हैं. डीसी, एसपी, एडीसी समेत अन्य कई जगहों के डीएसपी व कई प्रशासनिक अधिकारी चक्रधरपुर में सोमवार सुबह से ही डटे हुए हैं. चक्रधरपुर में प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं होने व सड़क पर जगह-जगह ट्रक, ट्रैक्टरों में प्रतिमा खड़ा कर रोके जाने के कारण यातायात सुविधा भी प्रभावित हुई. सड़क पर प्रतिमा लदी गाड़ियों के लगे रहने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार देर रात से ही लगी हुई है. विसर्जन जुलूस को लेकर हुए विवाद के कारण चक्रधरपुर में सोमवार को कई लोगों ने अपनी दुकान बंद रखीं. इसके कारण चक्रधरपुर के बाटा रोड, पवन चौक समेत अन्य स्थान पर सुबह से ही दुकानें बंद रहीं. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-ravana-burning-in-meghahatuburu-amidst-attractive-fireworks/">Kiriburu: आकर्षक आतिशबाजी के बीच मेघाहातुबुरु में हुआ रावण दहन
कई क्षेत्रों में रात से ही बिजली नहीं, लोग परेशान
विसर्जन जुलूस को लेकर रविवार शाम से ही शहर में बिजली काट दी गई है. वहीं सोमवार को भी शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हो पाई. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में ट्रकों पर मूर्ति रखी गई है, उस इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-immersion-of-maa-durga-idol-in-karo-river-amidst-musical-instruments-and-fireworks/">Kiriburu: गाजे-बाजे व आतिशबाजी के बीच मां दुर्गा प्रतिमा का कारो नदी में हुआ विसर्जन [wpse_comments_template]
Leave a Comment