: मुंबई में XE वैरिएंट का दूसरा केस, लोगों की चिंता बढ़ी
करें कड़ी मेहनत, अवश्य मिलेगी सफलता: फादर एल्विन
[caption id="attachment_286474" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="198" /> छात्रा को कैप पहनाते फादर सीबी एल्विन.[/caption] अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो व कैप पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फादर सीवी एल्विन ने कहा कि विद्यार्थी ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें. सफलता निश्चय कदम चूमेगी. वहीं स्कूल के सचिव फादर चोन्हास खलखो ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं. इसीलिये विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और देश का नाम रोशन करें.
समाज को एक बेहतर दिशा प्रदान करें: फादर जॉनी पीडी
[caption id="attachment_286478" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="248" /> समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं.[/caption] स्कूल के प्राचार्य फादर जॉनी पीडी ने कहा कि मेहनत से ही मनुष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. इसलिए विद्यार्थी मेहनत करें और अपना लक्ष्य को प्राप्त करते हुए समाज को एक बेहतर दिशा प्रदान करें. मौके पर स्कूल की उप प्राचार्य सिस्टर टेसिन समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-crpf-60-battalion-organized-a-special-exhibition-of-weapons-on-shaurya-diwas/">चक्रधरपुर:
सीआरपीएफ 60 बटालियन ने शौर्य दिवस पर लगाई हथियारों की विशेष प्रदर्शनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment