Search

चक्रधरपुर : संत जेवियर स्कूल में फादर जॉनी पी देवस्या को दी गई विदाई, नए फादर का किया स्वागत

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के संत जेवियर स्कूल में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन कर प्राचार्य फादर पुथुमाई राज को विदाई दी गई. वहीं, नए प्राचार्य फादर पुथुमाई राज का स्वागत किया गया. फादर जॉनी पी देवस्या का स्थानांतरण धनबाद के समीप कुमारडुबी स्थित स्कूल में हो गया है. इसे लेकर सुबह बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान फादर जॉनी पी देवस्या को विदाई देते वक्त स्कूल के शिक्षक व बच्चे भावुक हो उठे. [caption id="attachment_365491" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/st.-joseph-school-1.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> विदाई समारोह में उपस्थित बच्चे.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-brother-in-law-arrested-in-murder-of-female-constable-mother-and-daughter/">जमशेदपुर:

महिला सिपाही, मां व बेटी की हत्या में देवर गिरफ्तार

फादर देवस्या ने स्कूल में प्राचार्य के रूप में बिताए गए पलों को साझा किया

इस अवसर पर फादर जॉनी पी देवस्या ने स्कूल में प्राचार्य के रूप में बिताए गए पलों को साझा किया. इस दौरान फादर जॉनी पी देवस्या ने नए फादर को जरूरी कागजात, रजिस्टर, चाभी इत्यादि सौंपे. वहीं, नए फादर ने भी अपने बारे में बताया. इस दौरान स्कूल के सचिव फादर चोनहास खालखो को भी विदाई दी गई. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जॉन्टी ने किया. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-a-woman-smuggler-arrested-with-22-kg-of-ganja-from-alleppey-express/">बोकारो

: एलेप्पी एक्सप्रेस से 22 किलो गांजा के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp