Search

Chakradharpur : सोनुवा के चेकनाका में होटल में लगी आग, सामान जलकर खाक

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सोनुआ के चेकनाका समीप पुराना जगन्नाथ मंदिर के सामने रविवार की देर रात पूर्ण चंद्र कर नामक व्यक्ति के होटल में आग लगी गई.आग से होटल का घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. देर रात की घटना के होने के कारण लोगों को जल्दी पता नहीं चला और जब तक आग के बारे में जानकारी मिली तब तक आग काफी अधिक फैल चुकी थी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तबतक होटल का सामान और घर जलकर खाक हो गया था. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-solar-of-water-tower-fell-due-to-storm-in-kuituka-of-nakti/">Chakradharpur

: नकटी के कुईतुका में आंधी तूफान से जलमीनार का सोलर गिरा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp