: बिना परिचय पत्र के विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में नहीं रहेंगे
प्रत्येक विषय से 40 अंकों के होंगे प्रश्न, स्कूलों में 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन
सात से नौ मई तक दोनों पालियों में परीक्षा का संचालन होगा. पहली पाली में पूर्वाह्न 10.45 बजे से, जबकि दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से परीक्षा ली जा रही है. विद्यार्थियों द्वारा चयनित पांच मुख्य विषयों की ही परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है. परीक्षा में उत्तीर्णता के लिये इन पांच विषयों में से चार में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. प्रत्येक विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जबकि विषयवार 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा.रविवार को आर्ट्स के तीन विषयों की संयुक्त परीक्षा
दूसरे दिन रविवार को पेपर टू के अंतर्गत साइंस की फिजिक्स, केमेस्ट्री, जबकि कॉमर्स की एकाउंट्स एवं बीएसटी विषय की परीक्षा 10.45 बजे से अपराह्न 1 बजे तक ली जाएगी. यह परीक्षा 40-40 अंक यानी कुल 80 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरी पाली में पेपर टू के अंतर्गत आर्ट्स की वैकल्पिक विषय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा अपराह्न 2 बजे से संध्या 5.15 बजे तक ली जाएगी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रपत्र में 40-40 प्रश्न और कुल अंक 120 होंगे.अंतिम दिन होगी साइंस के वैकल्पिक विषयों की परीक्षा
परीक्षा के अंतिम दिन नौ मई को पहली पाली में पेपर थ्री के अंतर्गत साइंस एवं कॉमर्स की वैकल्पिक विषय प्रपत्र तृतीय एवं चतुर्थ की परीक्षा तय समयानुसार दो घंटे की होगी. दोनों प्रपत्र में 40-40 प्रश्न 80 अंकों के पूछे जाएंगे. वहीं दूसरी पाली में पेपर थ्री के अंतर्गत आर्ट्स की इलेक्टिव लैंग्वेज की परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में 40 प्रश्न 40 अंकों के होंगे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-bike-rider-dies-due-to-stumbling-of-unknown-vehicle-near-nandidih-petrol-pump/">सरायकेला:नंदीडीह पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment