Search

चक्रधरपुर : लॉटरी का अवैध कारोबार चलाने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Chakradharpur : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के इतवारी बाजार में लॉटरी के अवैध टिकट की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापामारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी की गई. इसमें इतवारी बाजार के पास एक व्यक्ति को अवैध लॉटरी के टिकट के साथ पकड़ा गया. उसने अपना नाम राम कुमार सिंह बताया एवं अपने सहयोगियों क बारे में भी बताया. गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर चार और लोग लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए. सभी ने लॉटरी के अवैध व्यापार में अपनी संलिप्ता होने की बात स्वीकार की है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-management-is-not-taking-care-of-the-workers-sitting-on-dharna-in-front-of-maubhandar-gate-of-hcl/">घाटशिला:

एचसीएल के मउभंडार गेट के समक्ष धरना पर बैठे मजदूरों की सुधि नहीं ले रहा प्रबंधन

गिरफ्तार व्यक्ति और उनके जब्त सामान

राम कुमार सिंह (45 वर्ष), संजीत राम (42 वर्ष), जेसन डोमनिक ओलेरी (36 वर्ष), आशीष अग्रवाल (28 वर्ष) तथा गौतम दीक्षित (24 वर्ष) को छापामारी दल ने लॉटरी के अवैध टिकट के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से लॉटरी की टिकट 270 पीस, सात मोबाइल तथा नगद राशि 76 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

छापामारी में ये थे शामिल

सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चक्रधरपुर लक्ष्मण प्रसाद, पुअनि विपिन टोप्पो, पुअनि विवेक पाल, पुअनि बुधुवा उरांव एवं चक्रधरपुर थाना पुलिस का सशस्त्र बल. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp