एचसीएल के मउभंडार गेट के समक्ष धरना पर बैठे मजदूरों की सुधि नहीं ले रहा प्रबंधन
चक्रधरपुर : लॉटरी का अवैध कारोबार चलाने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Chakradharpur : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के इतवारी बाजार में लॉटरी के अवैध टिकट की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापामारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी की गई. इसमें इतवारी बाजार के पास एक व्यक्ति को अवैध लॉटरी के टिकट के साथ पकड़ा गया. उसने अपना नाम राम कुमार सिंह बताया एवं अपने सहयोगियों क बारे में भी बताया. गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर चार और लोग लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए. सभी ने लॉटरी के अवैध व्यापार में अपनी संलिप्ता होने की बात स्वीकार की है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-management-is-not-taking-care-of-the-workers-sitting-on-dharna-in-front-of-maubhandar-gate-of-hcl/">घाटशिला:
एचसीएल के मउभंडार गेट के समक्ष धरना पर बैठे मजदूरों की सुधि नहीं ले रहा प्रबंधन
एचसीएल के मउभंडार गेट के समक्ष धरना पर बैठे मजदूरों की सुधि नहीं ले रहा प्रबंधन

Leave a Comment