Chakradharpur : चक्रधरपुर के रेलवे लोको कालोनी में शुक्रवार से पांच दिवसीय शीतला पूजनोत्सव शुरू हो गया. चक्रधरपुर के पंचमोड़ स्थित बालाजी मंदिर के पीछे तालाब के पास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हल्दी से शीतला माता की प्रतिमा बनाई गई. इसके बाद यहां से बाजे-गाजे के साथ घट यात्रा निकाली गई. यह घट यात्रा रेलवे क्षेत्र के कांजी हाउस, ईस्ट कालोनी, बादाम चौक, आरई कालोनी, ड्राइवर कालोनी से होते हुए पूजा पंडाल लोको कालोनी पहुंची. घट को महिलाओं में चंद्रिका दास, निधि बाग तथा पुरुष में पवन दास, कार्तिक पासवान व जी प्रसाद ने भक्ति भाव से समर्पित होकर ढोया. रेलवे लोको कालोनी में पांच दिन तक माता के विभिन्न रूपों की हल्दी से बनी प्रतिमा की पूजा होगी.
इसे भी पढ़ें: बीएसएफ में नौकरी पाने का मौका, 281 पदों के लिए निकली वैकेंसी
आजादी के पूर्व से हो रही लोको कालोनी में पूजा
शीतला माता पूजा समिति के सदस्य आर श्रीकांत राव ने बताया कि आजादी के पहले से ही लोको कालोनी में शीतला माता की पूजा होती आ रही है. वर्ष 1942 में लोको कालोनी में रेलवे क्वार्टरों के बीच की खाली जगह में माता पूजा आरंभ हुई, जो आज तक जारी है. 31 मई की रात को शीतला माता पूजा विसर्जन जुलूस निकलेगा. पूजनोत्सव के दौरान मां शीतला श्रद्धालुओं को अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगी.
घट यात्रा में ये लोग रहे शामिल
मौके पर समिति के अध्यक्ष एस कामराज, सचिव एन रवि कुमार, संयुक्त सचिव अश्वनी प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष एम श्रीनिवास राव, डी शंकरी, पूजा इंचार्ज बी प्रभाकर राव, बीजे राव, ऑडिट इंचार्ज तुलसी दास रवानी, एस बाबू राव, बीएस राव, एन रवि, बी प्रभाकर, सी कृष्णा राव, श्रीनिवास राव, रोहित कुमार समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर: असाइनमेंट के लिये पैसे लेने की आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर सविता कुमारी का एक और वीडियो वायरल