Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई महात्मा गांधी हाई स्कूल के बगल के समीप वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर किए गए चाहरदीवारी निर्माण को पोड़ाहाट डीएफओ आलोक कुमार की मौजूदगी में गुरुवार को तोड़ दिया गया. मौके पर रेंजर ललन उरांव के अलावे वन विभाग के जवान काफी संख्या में मौजूद थे. खाता नंबर 266, प्लॉट नंबर 229 की जमीन वन विभाग की है, जो खतियान में स्पष्ट दर्ज है. उसे नगर परिषद चक्रधरपुर ने वर्ष 2019 में विजय कुमार साह नामक व्यक्ति को वार्षिक किराए पर 30 सालों के लिए पट्टा पर दे दिया था. नगर परिषद ने 872 वर्गफीट जमीन को 12 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से 10,464 रुपए वार्षिक किराए पर पट्टा में दिया था. उक्त जमीन की विजय कुमार साह द्वारा चहारदीवारी से घेराबंदी की गई थी. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-illegal-mini-liquor-factory-busted-in-koch-part-of-chowka-police-station/">Chandil
: चौका थाना के हिस्सा कोच में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ [wpse_comments_template]
Chakradharpur : वन विभाग ने अतिक्रमित जमीन पर बनाई गई चाहरदीवारी को तोड़ा

Leave a Comment