Search

चक्रधरपुर : वन विभाग ने बंदगांव से अवैध लकड़ी लदा ट्रक किया जब्त

जब्त लकड़ी का अनुमानित लागत लगभग 5 लाख रुपये Chakradharpur (Shambhu Kumar):  पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोंगरा वन क्षेत्र स्थित बंदगांव में वन विभाग ने छापेमारी कर अवैध लकड़ी लदा ट्रक पकड़ा है. गुरुवार देर रात यह कार्रवाई की गयी है. जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत पांच लाख बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सोंगरा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ललन उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग के बंदगांव से अवैध लकड़ी ट्रक पर लादकर ले जाया जा रहा है. उस आधार पर वनपाल कुंदन प्रसाद के नेतृत्व में वन विभाग की टीम बंदगांव पहुंचे और वृदावन के समीप छापेमारी की. वन विभाग के अधिकारियों को देख चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक समेत लकड़ी को जब्त कर टीम अपने साथ ले आयी. सोंगरा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ललन उरांव ने बताया कि इस छापेमारी में एक 12 चक्का ट्रक समेत कुल 72 बोटे साल की लकड़ी जब्त की गयी है. जिसकी अनुमानित लागत लगभग पांच लाख रुपये हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग अवैध लकड़ी के कारोबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है, अगर किसी व्यक्ति को अवैध लकड़ी के कारोबार की सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी वन विभाग को अवश्य रूप से दें. उन्होंने लोगों से सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखने की बात कही. बताया कि जंगल की कटाई रोकने को लेकर भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी टीम में वनकर्मी अश्वनी प्रधान, श्याम लाल बोदरा, रायसिंह व अन्य मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp