Chakradharpur (Shambhu Kumar) : खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति की मांग को लेकर सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने समर्थकों के साथ चक्रधरपुर पहुंचकर 21 किलोमीटर का मैराथन किया. इसे लेकर शनिवार सुबह अमित महतो के साथ खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग करने वाले समर्थकों का जुटान चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में हुआ. अमित महतो शुक्रवार रात ही चक्रधरपुर पहुंच चुके थे. शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत पोड़ाहाट स्टेडियम पहुंचने पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधे तौर पर तंज कसते हुये कहा कि रह-रह बाहरी संग, अपनों को तूने भुला दिया…. 60-40 की नीति बना अपनो को तूने रुला दिया…. मांग को लेकर बैठे छात्रों पर लाठी चार्ज करवाकर तूने घायलकर सुलवा दिया.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : अभयपुर के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, राउरकेला रेफर
सरकारी पद पर खतियानी आधारित युवाओं की बहाली हो
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर के विधानसभा में मैराथन के लिए मेरा आगमन हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद थी कि वे खतियानी आधारित स्थानीय नीति लागू करेंगे, लेकिन उन्होंने पूरा नहीं किया, इसलिए उनका साथ छोड़ा. लगातार हमारा मैराथन दौड़ जारी है. मैराथन के 129वें दिन तक मैं दौड़ूंगा और आपसे आग्रह करुंगा, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं समझेंगे तो खतियानी उन्हें समझाने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने युवाओं के उम्मीदों को रौंदने का काम किया है. झारखंड के जितने भी सरकारी पद है, सभी पर खतियानी आधारित युवाओं की बहाली होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : अभयपुर के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, राउरकेला रेफर
60-40 नीति नहीं चलेगी
सरकारी पदों पर बहारी लोगों की बहाली कर झारखंड के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा नारा है दौड़ेंगे हम, दौड़ेंगे आप, दौड़ेगा झारखंड इस दौरान खतियानी एकता जिंदाबाद के नारों के साथ पोड़ाहाट स्टेडियम से 21 किमी का मैराथन दौड़ प्रारंभ किया गया. इस दौरान सभी 60-40 नीति नहीं चलेगी. हेमंत सोरेन होश में आओ…. हेमंत सोरन की मनमानी नहीं चलेगी इत्यादि का नारा लगाते हुये पूर्व विधायक अमित महतो के साथ समर्थक दौड़ते हुये आसनतलिया, इंदकाटा, मोरांगटांड, टिचकरचांपी, पुरानी बस्ती, दंदासाई, बंगलाटांड, धातकीडीह, चेलाबेड़ा, पंप रोड, पोटका होते हुये इतवारी बाजार, रेलवे ओवर ब्रिज होते हुये पवन चौक से पुन: मारवाड़ी स्कूल के समीप पोड़ाहाट स्टेडियम पहुंचकर 21 किमी का मैराथन समाप्त किया. मौके पर बसंत महतो, करण महतो, बासिल हेम्ब्रम, हिमांशु महतो समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :खूंटी : ड्यूटी करने जा रहे एचईसी कर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस