Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पूर्व सांसद सह भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. रूद्र प्रताप षाड़ंगी की धर्म पत्नी 85 वर्षीय पुलरा देवी का मंगलवार को निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. पुलरा देवी के निधन की खबर से पुरानी बस्ती व आसपास क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों उनके पुरानी बस्ती स्थित आवास पहुंचे और अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी. शव का अंतिम संस्कार चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित शमशान घाट में किया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-market-decorated-for-tusu-festival-artists-engaged-in-finalizing-idols/">मनोहरपुर
: टुसू पर्व को लेकर बाजार सजा, मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे कलाकार [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : पूर्व सांसद स्व. रूद्र प्रताप षाड़ंगी की पत्नी का निधन

Leave a Comment