Search

चक्रधरपुर: 'भूमि विवाद समाधान दिवस' पर एसडीओ को गायब मिले चार राजस्व उप निरीक्षक, कटेगा एक दिन का वेतन

Chakradharpur: अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट, चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को अंचल कार्यालय, चक्रधरपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चार राजस्व उप निरीक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए. ज्ञात हो कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना `भूमि विवाद समाधान दिवस` प्रत्येक बुधवार को मनाने का निर्णय लिया गया है. लापरवाही बरतने के लिये अंचल निरीक्षक/राजस्व उप निरीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने शेष चार अनुपस्थित राजस्व उप निरीक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें: सदन">https://lagatar.in/cm-announced-in-the-house-land-acquisition-will-be-done-only-under-the-land-acquisition-act-2013-vacancy-on-20-thousand-posts-within-a-month/">सदन

में CM ने की घोषणाः भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही होगा जमीन अधिग्रहण, 20 हजार पदों पर वैकेंसी एक माह के अंदर

अंचल कार्यालयों में आकर भूमि संबंधी समस्याओं का कराएं समाधान : एसडीओ

इस मौके पर एसडीओ ने सभी लोगों से अपील की कि सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक बुधवार को `भूमि विवाद समाधान दिवस` मनाया जा रहा है. यदि किसी को भूमि विवाद से संबंधित समस्या है तो संबंधित अंचल कार्यालय में निर्धारित दिवस पर अपनी समस्या के समाधान के लिये संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें:  अलर्ट">https://lagatar.in/alert-matriculation-inter-examination-from-march-24-expert-opinion-keep-these-things-in-mind-before-reaching-the-examination-center/">अलर्ट

: 24 मार्च से मैट्रिक- इंटर परीक्षा, एक्सपर्ट की राय – परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान
[wpdiscuz-feedback id="for13desb2" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp