Chakradharpur : चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल परिसर में दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के तहत मरीजों के सेवादारों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की तैयारी व्यापक रूप से की जा रही है. पहली अप्रैल से योजना की शुरुआत होगी. इसके लिए जर्जर भवन को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसी भवन से योजना संचालित होगी. इसके लिए विधायक सुखराम उरांव एवं उनकी धर्मपत्नी नवमी उरांव सोमवार को कार्य प्रगति का जायजा लेने अस्पताल परिसर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: मंडी टैक्स निरस्त करने के लिये राज्यपाल से मिला सिंहभूम चैंबर का प्रतिनिधिमंडल
दोनों ने रसोई गृह व अन्न भंडार गृह का निरीक्षण किया. यह कार्य दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी के देखरेख में चल रहा है. इस दौरान झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, जिला सह सचिव प्रदीप महतो के अलावा अनुमंडल अस्पताल के कृष्णा मुखी, टिंकू प्रधान, बबलू लकड़ा, कालिया प्रमाणिक, गोलू दत्ता, विकास सिंह, रवि भूषण आदि उपस्थित थे.