Search

चक्रधरपुर : रेलवे हाई स्कूल मैदान में 30 जुलाई से शुरू होगा फन वर्ल्ड डिजनी लैंड

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में आगामी 30 जुलाई से फन वर्ल्ड डिजनी लैंड प्रारंभ होगा. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. इसे लेकर शुक्रवार को रेलवे हाई स्कूल मैदान में आयोजनकर्ताओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. मौके पर मौजूद फन वर्ल्ड डिजनीलैंड के संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि फन वर्ल्ड डिजनी लैंड का आयोजन अब तक बड़े शहरों में होता आया है. इस वर्ष पहली बार चक्रधरपुर जैसे शहर में फन वर्ल्ड डिजनी लैंड लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस फन वर्ल्ड डिजनी लैंड में भारत के हर प्रांत के परिधान, हैंडी क्राफ्ट के सामान उपलब्ध रहेंगे. इसे भी पढ़ेंचाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-voter-list-brief-revision-work-started-blos-doing-house-to-house-survey/">चाईबासा

: मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू, घर-घर सर्वे कर रहे बीएलओ

विभिन्न राज्यों के प्रमुख उत्पाद का लगेगा स्टॉल

[caption id="attachment_713980" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/CKP-Disni-Land-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रेलवे हाई स्कूल मैदान में फन वर्ल्ड डिजनी लैंड में लगाए जा रहे झुले व स्टॉल.[/caption] यहां खासकर राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, कश्मीर, पंजाब, मैसूर, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के प्रमुख उत्पाद जैसे हैन्डलूम, ड्रेस मटेरियल, जूट के सामान, जूता-चप्पल, लकड़ी के बने सामान, अगरबत्ती, क्रॉकरी, आचार, कांच की चुड़िया, टेबल इत्यादि ढेरों सामान एक ही जगह पर लोगों को मिलेंगे. यहां लगभग 40 से 45 स्टॉल लगाए जाएंगे. जहां लोग घुमने तथा खरीदारी करने के साथ-साथ जायकेदार नास्ते एवं भोजन का लुत्फ भी उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह फन वर्ल्ड डिजनीलैंड एक ऐसा समूह है जो बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराता है. संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि 30 जुलाई की शाम सवा छह बजे पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा फन वर्ल्ड का उद्घाटन करेंगी. इसे भी पढ़ेंचाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-troubled-by-the-commission-the-vendor-complained-to-the-deputy-commissioner/">चाईबासा

: कमीशनखोरी से परेशान वेंडर ने उपायुक्त से की शिकायत

फन वर्ल्ड डिजनी लैंड में लग रहे तरह-तरह के झुले

उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप से चक्रधरपुर के थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार भी मौजूद रहेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन कमेटी की प्रबंधक संगीता मल्होत्रा, कौशल पर्वत भी मौजूद थे. चक्रधरपुर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में 30 जुलाई से प्रारंभ हो रहे फन वर्ल्ड डिजनी लैंड में तरह-तरह के झुले लगाये जा रहे हैं. इसमें खासकर ड्रेगन ट्रेन, ब्रेक डांस झुला, टोरा-टोरा झुला, बिजली झुला, नाव झुला समेत अन्य झुले लगाये जा रहे हैं. खासकर बच्चों के लिए कई प्रकार नये झुले लगाये जा रहे हैं. बच्चें इस फन वर्ल्ड का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp