: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव का जन्मोत्सव मना
कुदलीबाड़ी में कचरा नहीं फेंकने दिया जा रहा
चक्रधरपुर के 24 वार्ड का कचरा कुदलीबाड़ी स्थित श्मशान घाट के समीप वर्षों से फेंका जा रहा था. कचरा का निस्तारण नहीं होने से यहां कचरों का अंबार लग गया था. इसके साथ ही समय-समय पर कचरों के भंडार में आग लगा दी जाती थी. इससे आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया था. श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोग भी कचरों के कारण परेशान रहते थे. इसकी लगातार शिकायत मिलने व स्थानीय लोगों द्वारा नाराजगी जताये जाने पर चक्रधरपुर की गिरिराज सेना के सदस्यों ने पांच दिन पूर्व रोष जताते हुये कुदलीबाड़ी में कचरा डंप करने पर रोक लगा दी. शहर का कचरा दूसरे जगह फेंकने के लिए स्थान नहीं होने के कारण नगर परिषद कचरा का उठाव नहीं कर रही है. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-national-lok-adalat-will-be-held-in-the-conduct-court-premises-on-13th-july/">Chaibasa: 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत
वैकल्पिक व्यवस्था की हो रही तलाश : नगर प्रबंधक
चक्रधरपुर नगर परिषद के नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने कहा कि गिरिराज सेना के सदस्यों द्वारा कचरा कुदलीबाड़ी में डंप करने पर रोक लगा दी गई है. शहर या दूसरे स्थान पर कचरा फेंकने की व्यवस्था नहीं होने के कारण डंप करने में परेशानी हो रही है. इसके कारण कचरा का उठाव डोर टू डोर या अन्य जगहों से नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है, ताकि शहर से कचरा का उठाव हो सके. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-names-of-18-year-old-youth-will-be-added-to-the-voter-list/">Chakradharpur: 18 वर्ष के युवाओं का मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा नाम
नगर परिषद वैकल्पिक व्यवस्था करे : उमाशंकर गिरि
चक्रधरपुर के गिरिराज सेना के संरक्षक स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि ने कहा कि नगर परिषद पूर्ण रुप से कुदलीबाड़ी स्थित श्मशानघाट के समीप कचरा फेंकना बंद करे. वह कचरा फेंकने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे. जब तक नगर परिषद लिखित रुप से नहीं देती है कि उक्त स्थान पर कचरा नहीं फेंका जाएगा और कोई व्यवस्था नगर परिषद नहीं करती है तब तक कुदलीबाड़ी श्मशानघाट के समीप कचरा नहीं फेंकने दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-computer-operator-fined-rs-500-for-signing-blank-mr/">Chakradharpur: ब्लैंक एमआर में हस्ताक्षर को लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर पर 500 रुपए जुर्माना [wpse_comments_template]
Leave a Comment