चक्रधरपुर: गिरिराज सेना का दसवां रक्तदान शिविर पांच सितंबर को

Chakradharpur : गिरिराज सेना का 10वां रक्तदान शिविर का आयोजन 5 सितंबर को किया जाएगा. यह शिविर कुमुद देवी एवं महावीर साहू की स्मृति में रखा गया है. रविवार सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक श्याम नारायण शौण्डिक धर्मशाला चांदमारी रोड चक्रधरपुर में यह शिविर लगेगा. गुरुवार की देर शाम गिरिराज सेना के केंद्रीय अध्यक्ष सुधांशु शेखर वर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर को लेकर शौण्डिक धर्मशाला में बैठक की गई. मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि झारखंड के 12 ज़िले या भारत के भिन्न-भिन्न जिलों में जिस किसी को भी रक्त की आवश्यकता होती है, गिरिराज सेना अविलंब उसे रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है. गरीब असहाय परिवार के लिए गिरिराज सेना निःशुल्क रक्त उपलब्ध करा रही है. रक्त संग्रह के लिए इस बार गिरिराज सेना जमशेदपुर के ब्रम्हानंद अस्पताल के टीम को आमंत्रित करेगी. बता दें कि गिरिराज सेना ने अपने स्थापना दिवस 16 मई 2021 को 9वें रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह कर चाईबासा सदर अस्पताल ब्लड बैंक को उपलब्ध कराई थी. बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज जिंदल, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपेंद्र रजक, सोनी वर्मन, नितिन विश्वकर्मा, सोनल शर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुभद्रा मुखी, महामंत्री शंपा एलिस राजू, चमन लाल, राजकुमार सोनी, लक्ष्मण राम रवि, आलोक साव, मुकेश साव, शंकर सिंह, राजकुमार मुंडा, गौतम राम रवि आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment