Search

चक्रधरपुर : सरकारी आश्वासन समिति ने तिलोपोदा में सड़क का किया निरीक्षण

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड की लान्डुपोदा पंचायत के तिलोपोदा गांव में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित सरकारी अश्वासन समिति के सभापति विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में सड़क का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा को जानकारी देते हुए कहा कि बाईंसाई से तिलोपोदा तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य होना था. यह सड़क 2016 में बनना प्रारंभ हुआ था. पैसा निकासी के बावजूद भी अब तक यहां सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है. इसकी शिकायत उन्होंने उपायुक्त समेत अन्य सभी अधिकारियों को दिया था. इसे भी पढ़ें : बालूमाथ">https://lagatar.in/balumath-bdo-inspected-mango-horticulture-and-school/">बालूमाथ

: बीडीओ ने आम बागवानी और स्कूल का किया निरीक्षण

नारायण कंस्ट्रक्शन पर होगी कानूनी कार्रवाई

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकारी आश्वासन समिति को जानकारी मिलने के बाद ही यहां जांच की जा रही है. यह सड़क का नहीं बनना यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और नारायण कंस्ट्रक्शन जिन्होंने आधे-अधूरे सड़क का निर्माण किया है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कितने पैसे की निकासी की है इन सारे विवरण की जांच कमिटी कर रही है. जिसके पश्चात ही ठेकेदार पर कानूनी करवाई की जाएगी. कमेटी के अन्य सदस्य लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता से भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-review-of-development-works-in-the-meeting-of-the-assurance-committee/">चाईबासा

: आश्वासन समिति की बैठक में विकास कार्यों की हुई समीक्षा

सड़क के घटिया निर्माण में दोषी पाया जाने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा इस सड़क के घटिया निर्माण में जो भी कर्मचारी या पदाधिकारी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अवर सचिव शाह सहाय, कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, सहायक अभियंता दुर्गा सोरेन, कनीय अभियंता महेश रविदास, बीडीओ गिरजानंद किस्कु, एई प्रेम उपाध्याय, जेईई अरुण बिरुली, नाजिर लाल बाबू दास, मुखिया कुश पूर्ति, पंचायत सचिव सदानंद होता समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp