Search

चक्रधरपुर: प्लस टू स्कूलों में उर्दू यूनिट की स्वीकृति दे सरकार-अमीन अहमद

Rahul Hembrom Chakradharpur: झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की वर्चुअल मीटिंग केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष नाजिम अशरफ की अध्यक्षता में हुई. मीटिंग की होस्टिंग केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने की. पूरे राज्य से केंद्रीय कमेटी के सदस्य व पदधारी मीटिंग में शामिल हुए. सर्वसम्मति से तय हुआ कि रांची स्थित केंद्रीय कमेटी का दफ्तर यथावत चालू रखा जाएगा. जिसके किराये की राशि सदस्य आपस में मिल कर अदा करेंगे. केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने बताया कि गत वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 29011 बच्चे उर्दू विषय में उत्तीर्ण हुए हैं. इन बच्चों को उर्दू की शिक्षा देने के लिए प्लस टू उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षक इकाई स्वीकृत नहीं है, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. इसे भी पढ़ें: चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-ban-ends-now-election-rallies-and-road-shows-will-be-held-at-full-capacity/">चुनाव

आयोग की पाबंदी खत्म, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी चुनाव रैलियां और रोड शो

उर्दू स्कूलों को किया जाए उत्क्रमित

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से सभी प्लस टू एवं इंटर कॉलेजों में उर्दू शिक्षकों की यूनिट स्वीकृत कर शिक्षकों की बहाली की मांग की जाएगी. जिन सामान्य विद्यालयों में भी दस या उससे अधिक उर्दू पढ़ने वाले बच्चे नामांकित हैं, वहां उर्दू शिक्षक इकाई स्वीकृत करते हुए.शिक्षक पदस्थापित किया जाना जरूरी है. इसी प्रकार उर्दू  मध्य विद्यालय को उच्च और उच्च को प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की भी मांग की गई. सभी उत्क्रमित स्कूलों में उर्दू शिक्षक इकाई देने की मांग की जाएगी.

इन जिलों से पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा

[caption id="attachment_250866" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/22jsr11.jpg"

alt="" width="300" height="611" /> झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की वर्चुअल मीटिंग में विभिन्न जिलों से हिस्सा लेते पदधारी.[/caption] वर्चुअल मीटिंग में पश्चिमी सिंहभूम से मो जावेद आलम, एस अनवर, चतरा से मो नसीमुद्दीन, सरायकेला खरसावां से गुलाम अहमद, अब्दुल गफ्फार, अब्दुल माजिद खान, साबिर अहमद, शमीम अहमद, लोहरदगा से एनामुल हक, तौहीद आलम, रांची से नाजिम अशरफ, अमीन अहमद, मकसूद जफर हादी, मो फखरुद्दीन, बोकारो से मो जमीरुद्दीनं अंसारी, मुफीद आलम, मो रिजवान अंसारी, मो शाहनवाज आदि शामिल हुए. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-worker-fell-in-love-with-a-girl-from-govindpur-and-got-engaged-to-a-girl-from-ranchi-the-matter-reached-the-womens-police-station/">जमशेदपुर

: टाटा स्टीलकर्मी ने गोविंदपुर की युवती से किया प्रेम और सगाई कर ली रांची की युवती से, महिला थाना पहुंचा मामला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp