आयोग की पाबंदी खत्म, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी चुनाव रैलियां और रोड शो
उर्दू स्कूलों को किया जाए उत्क्रमित
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से सभी प्लस टू एवं इंटर कॉलेजों में उर्दू शिक्षकों की यूनिट स्वीकृत कर शिक्षकों की बहाली की मांग की जाएगी. जिन सामान्य विद्यालयों में भी दस या उससे अधिक उर्दू पढ़ने वाले बच्चे नामांकित हैं, वहां उर्दू शिक्षक इकाई स्वीकृत करते हुए.शिक्षक पदस्थापित किया जाना जरूरी है. इसी प्रकार उर्दू मध्य विद्यालय को उच्च और उच्च को प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की भी मांग की गई. सभी उत्क्रमित स्कूलों में उर्दू शिक्षक इकाई देने की मांग की जाएगी.इन जिलों से पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
[caption id="attachment_250866" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="611" /> झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की वर्चुअल मीटिंग में विभिन्न जिलों से हिस्सा लेते पदधारी.[/caption] वर्चुअल मीटिंग में पश्चिमी सिंहभूम से मो जावेद आलम, एस अनवर, चतरा से मो नसीमुद्दीन, सरायकेला खरसावां से गुलाम अहमद, अब्दुल गफ्फार, अब्दुल माजिद खान, साबिर अहमद, शमीम अहमद, लोहरदगा से एनामुल हक, तौहीद आलम, रांची से नाजिम अशरफ, अमीन अहमद, मकसूद जफर हादी, मो फखरुद्दीन, बोकारो से मो जमीरुद्दीनं अंसारी, मुफीद आलम, मो रिजवान अंसारी, मो शाहनवाज आदि शामिल हुए. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-worker-fell-in-love-with-a-girl-from-govindpur-and-got-engaged-to-a-girl-from-ranchi-the-matter-reached-the-womens-police-station/">जमशेदपुर
: टाटा स्टीलकर्मी ने गोविंदपुर की युवती से किया प्रेम और सगाई कर ली रांची की युवती से, महिला थाना पहुंचा मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment