Search

चक्रधरपुर : भरनिया गांव में ग्रामसभा कर लिया गया निर्णय, नहीं बनने दिया जाएगा कचरा निस्तारण प्लांट

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के भरनिया पंचायत के भरनिया गांव में नगर परिषद द्वारा लगाए जाने वाले कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध ग्रामीणों द्वारा लगातार किया जा रहा है.चार दिन पहले 19 जुलाई बुधवार को भरनिया गांव में प्लांट निर्माण के लिए नापी कराने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. यहां ग्रामीणों ने राजस्व उप निरीक्षक राजीव रंजन, अमिन गोविन्दा महतो को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाए रखा था. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी आवरी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे तब तक अमीन व राजस्व कर्मचारी को नहीं छोड़ा जाएगा. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-allocation-of-rs-43-lakh-72-thousand-for-scholarship-of-nurses-doing-internship/">रांचीः

इंटर्नशिप कर रही नर्सों की छात्रवृत्ति के लिए 43.72 लाख रुपये का आवंटन

भरनिया गांव में नहीं लगेगा अब कचरा प्लांट 

[caption id="attachment_708477" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/gramsabha2-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> ग्रामसभा में उपस्थित महिला पुरुष ग्रामीण[/caption] इसके बाद टोकलो थाना के अधिकारियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारी व अमीन को छोड़ा था. भरनिया गांव में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने को लेकर लगातार हो रहे विरोध को लेकर रविवार को भरनिया पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता गांव के मुंडा कमल गागराई ने की. जहां चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के अलावे विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि भरनिया गांव में एकमात्र सरकारी जमीन है. अब इसका उपयोग कचरा निस्तारण प्लांट के लिए किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी हाल में कचरा प्लांट इस जमीन पर लगने नहीं दिया जाएगा. शहर का कचरा गांव तक आए यह ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेगी. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन जबरन यहां पर प्लांट लगाकर जमीन छीनने का प्रयास कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में योजना तैयार करें ग्रामीण जमीन देने को तैयार है. बिना ग्रामसभा के कचरा प्लांट लगाना गैर कानूनी काम है. इस दौरान ग्राम सभा में सर्वसम्मति से एक मांग पत्र तैयार कर विधायक को सौंपा गया. विधायक सुखराम उरांव ने ग्रामसभा का समर्थन करते हुए कहा कि भरनिया गांव में लगने वाले कचरा प्लांट अब नहीं लगेगी इसे लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-cpim-local-committee-burnt-effigy-of-manipur-cm/">बहरागोड़ा

: सीपीआई(एम) लोकल कमेटी ने मणिपुर के सीएम का किया पुतला दहन

मुख्यमंत्री के पास भेजा जायेगा पत्र 

उन्होंने कहा कि शहर में ग्रामीणों को बैठने के लिए जगह तक नहीं दी जाती और शहर का कचरा गांव लाया जा रहा है, यह ग्रामीण स्वीकार नहीं करेंगे. ग्रामसभा की निर्णय को मानते हुए विधायक ने कहा कि कचरा निस्तारण प्लांट यहां पर ना लगे इसको लेकर मुख्यमंत्री के पास पत्र भेजा जायेगा. शहर का कचरा किसी भी हाल में गांव तक आने नहीं दिया जाए. इसको लेकर ग्रामीणों के साथ खड़ा हूं. किसी भी हाल में भरनिया गांव में कचरा प्लांट नहीं लगाने दिया. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा, ललित गिलुवा, पंडित महतो, मंगल सरदार, ग्रामीण मुंडा कमल गागराई, तुलसी गोप, हरीश गोप के अलावे बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-youth-education-camp-organized-by-all-india-vivekananda-yuva-maha-sangathan/">घाटशिला

: अखिल भारतीय विवेकानंद युवा महा संगठन का युवा शिक्षण शिविर आयोजित
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp