Search

चक्रधरपुर : नव वर्ष पर पोड़ाहाट के पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, सुबह से शाम तक रही भीड़

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : रात बारह बजते ही हैप्पी न्यू ईयर 2023 के स्वागत में पोड़ाहाट अनुमंडलवासी जश्न में डूब गए. नव वर्ष का स्वागत में लोगों ने आतिशबाजी की साथ ही एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया. लोगों ने फेसबुक, वाट्सएप्प पर शनिवार की रात्रि से रविवार को दिन भर एक दूसरे को बधाई देते रहे. शनिवार की देर रात युवकों की टोली ने जगह-जगह डीजे की धून पर जमकर थिरकते नजर आए. रविवार को अधिकतर लोगों ने सुबह की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना कर की. पूजा-अर्चना करने के बाद अधिकतर लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. इस वर्ष रविवार के दिन नव वर्ष होने के कारण पिकनिक स्पॉट पर काफी भीड़ रही. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-villagers-barricaded-the-road-leading-to-the-confluence-site-ban-on-picnic/">तांतनगर

: संगम स्थल तक जाने वाले मार्ग पर ग्रामीणों ने की बैरिकेडिंग, पिकनिक पर लगाई रोक

मंदिरों में पूजा कर मंगल की कामना

[caption id="attachment_514968" align="aligncenter" width="543"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/01rc_m_64_01012023_1.jpg"

alt="" width="543" height="362" /> नव वर्ष पर केरा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जुटे लोग[/caption] रविवार को साल के पहले दिन लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर परिवार की मंगल की कामना. चक्रधरपुर के केरा मंदिर, गोईलकेरा के महादेवशाल धाम, बंदगांव के कंसरा मंदिर, आहारबांध तालाब स्थित शिव मंदिर के अलावा शहर के पंडित हाता शिव मंदिर, न्यू बस स्टैंड शिव मंदिर, बालाजी मंदिर, पंचमोड़ स्थित राधा गोविंद मंदिर, शिरडी साईं मंदिर, संतोषी मंदिर, राणी सति मंदिर, श्मशान काली मंदिर, बड़ा काली मंदिर, शीतला मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसे भी पढ़ें : धोनी">https://lagatar.in/dhoni-celebrated-new-year-with-wife-sakshi-and-jeeva-virat-anushka-spent-moments-together/">धोनी

ने पत्नी साक्षी और जीवा के साथ मनाया नया साल, विराट-अनुष्का ने साथ बिताये पल

इन पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़

चक्रधरपुर स्थित पम्प डैम, बोड़दा पुल, एस मोड़, जेनासाई डैम, बांझीकुसुम, बंदगांव स्थित हिरणी जलप्रपात, कंसरा मंदिर आहारबांध तालाब स्थित शिव मंदिर, मनोहरपुर की कोयल नदी तट, समीज आश्रम, खुदपोस, कुड़ना, चिरिया, रानीडोभा, सोनुवा प्रखंड स्थित पनसुवां डैम, छनकटा डैम, महुलडीहा घाट में भी युवाओं की टोली पिकनिक मनाने के लिए जुटी थी.

खुब बिके मदिरा और मांस

नये वर्ष पर शहर में शराब की जमकर बिक्री हुई. इसके साथ ही मांस-मछली भी खुब बिके. नव वर्ष के कारण मुर्गा, मछली व खस्सी के दामों में इजाफा देखा गया. वहीं शहर के सभी पिकनिक स्थलों पर लोगों ने जमकर मांस के साथ मदिरा का सेवन किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sonaram-devgam-became-a-member-of-sta-manki-munda-sangh-honored/">चाईबासा

: सोनाराम देवगम बने एसटीए के सदस्य, मानकी मुंडा संघ ने किया सम्मान

बर्टन लेक व पार्क में उमड़ी भीड़

नव वर्ष के अवसर पर रेलवे के पार्क व बर्टन लेक में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. पार्क में युवक-युवतियों की टोली के साथ-साथ लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. पार्क में सबसे ज्यादा भीड़ छोटे-छोटे बच्चों की देखी गई. बर्टन लेक में भी सुबह से भी लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी जो देर शाम तक देखी गई. लेक में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर बोटिंग का मजा लिया. इस अवसर पर पार्क व बर्टन लेक में खानपान के दुकान भी लगाये गये थे, जहां खूब भीड़ रही.

पिकनिक स्पॉट पर डीजे की धून में झुमते रहे युवा

पोड़ाहाट के अधिकांश पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की टोली डीजे लेकर पहुंचे थी. डीजे की धुन पर युवा नाचने-झुमने में व्यस्त थे. पम्प डैम के दोनों छोर पर युवकों की टोली दिन भर डीजे की धून पर झुमते रही. पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. सभी पिकनिक स्थलों पर एक एसआई के साथ तीन महिला तथा तीन पुरुष जवानों को तैनात किये गए थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp