दिव्य ज्योति उवि के वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Shambhu Kumar
Chakradharpur : आनंदपुर के चारबंदिया स्थित संत जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय का वार्षिक खेलकूद शनिवार को आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने झंडोत्तोलन व मशाल जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन चुनौतियों व अवसरों से भरा है, लेकिन सफलता उन्हीं के हिस्से में आती है जो अवसर को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं. सफलता का मूलमंत्र कड़ी मेहनत और समर्पण है. उन्होंने कहा खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है. खेल हमें अनुशासन भी सिखाता है. विद्यालय प्रबंधन की मांग पर उन्होंने परिसर में साइकिल स्टैंड निर्माण कराने की घोषणा की.
प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता अलग-अलग दलों में हुई. हरा दल सर्वाधिक अंक के साथ ओवर ऑल चैंपियन बना. जबकि नीला दल दूसरे स्थान पर रहा. विधायक विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया. बम ब्लास्ट प्रतियोगिता में अभिभावकों के साथ विधायक ने भी भाग लिया. विद्यालय के सचिव फादर हलन बोदरा, प्राचार्य फादर जेम्स सुरीन, फादर मारिया चार्ल्स, फादर जीनव जोनिस ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. संचालन राकेश टोपनो, संध्या माधुरी पूर्ति एवं समीर बुढ़ ने किया.
यह भी पढ़ें : यह">https://lagatar.in/this-is-the-defeat-of-kejriwals-deceit-and-politics-of-deception-congress-government-will-be-formed-in-delhi-in-2030-jairam-ramesh/">यह
केजरीवाल के छल, धोखे की राजनीति की हार, 203O में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी : जयराम रमेश
Leave a Comment