Chakradharpur (Rahul Hembrom): चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने
चक्रधरपुर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत केन्दो के मुस्लिम कब्रिस्तान में विधायक निधि से हाई मास्ट लाइट लगाने एवं जनाजे की नमाज अदा करने के लिए घर निर्माण कराने की घोषणा की है. इससे मुस्लिम समाज में हर्ष है.
इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा : बाघराचुड़ा अनंत बलिया आश्रम से निकली भव्य रथयात्रा
इसे लेकर रविवार को मुस्लिम समुदाय के समाजसेवी सह झामुमो नगर अध्यक्ष मुन्ना खान, झारखण्ड आन्दोलनकारी नेता सरवर नेहाल (नज्जु), झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव, झामुमो नगर सचिव उदय जयसवाल, जिला सह सचिव प्रदीप महतो एवं लालू दास ने स्थल का निरीक्षण कर योजना के लिए स्थान का चयन किया.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...