Search

चक्रधरपुर : रंगोत्सव की रंगत बढ़ाने के लिए सजा होली का बाजार

Chakradharpur : होलिकोत्सव को लेकर चक्रधरपुर बाजार में गहमागहमी बढ़ गई है. बुधवार को चक्रधरपुर में साप्ताहिक बाजार करने आए लोगों ने होलिकोत्सव के लिये खरीदारी की. हालांकि होलिका दहन के दिन ही बाजार अपने चरम पर होगा. रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटे, विंग, बैलून के तरह-तरह के आइटम बाजार की रंगत बढ़ा रहे है. कार्यालयों एवं निजी शिक्षण संस्थानों में बुधवार को अंतिम कार्य दिवस होने के कारण लोगों ने विदा होने से पूर्व जमकर होली खेली. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-national-consumer-day-celebrated-at-district-consumer-office/">चाईबासा:

जिला उपभोक्ता कार्यालय में मनाया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

बाजार में आया होला थ्री जी रंग

चक्रधरपुर बाजार में इस बार होला थ्री जी रंग का उपयोग किया जा सकेगा. यह पूरी तरह हर्बल रंग है. इससे किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि महज पानी से धोने से ही इसका रंग आसानी से उतर जाता है. शाइनिंग अबीर, ग्रिटर हर्बल अबीर, सिल्क अबीर, नाइस परफ्यूम, नगाड़ा, गुल्लू, रंगीला सुंदरी, छाता छाप, सिल्वर-गोल्डन कलर, स्नो स्प्रे कलर आदि रंग एवं अबीर चक्रधरपुर के बाजार में उपलब्ध हैं. [caption id="attachment_269114" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/holi-1-300x142.jpeg"

alt="" width="300" height="142" /> चक्रधरपुर की एक दुकान में सजाकर रखे गए रंग एवं अबीर.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-inter-departmental-badminton-competition-organized-in-golden-jubilee-hall-of-pcs-school/">किरीबुरु

: पीसीएस स्कूल के स्वर्ण जयंती हॉल में अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

बाजार में पिचकारी, विग और मुखौटे की है डिमांड

चक्रधरपुर में होली को लेकर बाजार में कई तरह के आइटम लोगों को आकर्षित कर रहें हैं. इनमें रंग और अबीर, गुलाल के अलावा पिचकारी, विग और मुखौटे की भी खूब मांग है. होलिकोत्सव में पिचकारी, विग और मुखौटे सबको फनी लुक देते हैं. तरह-तरह के मुखौटे 10 से 80 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध है. छोटे-बड़े पिचकारी, पिस्तौल, बैलून के आइटम से बाजार सजी है. [caption id="attachment_269116" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/holi-22-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> चक्रधरपुर की एक दुकान में उपलब्ध पिचकारी.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-if-there-is-a-problem-of-water-in-the-area-then-call-on-the-toll-free-number/">आदित्यपुर

: क्षेत्र में पानी की समस्या है तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर दें जानकारी

बाजार में मलिंगा, शाहरुख का विग भी

होली में लोग तरह-तरह के छद्म रूप धारण करते हैं. इसमें अपने बालों को आकर्षक रूप देना भी होता है. होली में इसलिये तरह तरह के बाल, विग के उपयोग का प्रचलन है. इस बार बाजार में बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान, क्रिकेटर मलिंगा का विग भी 150 से 130 रुपये में उपलब्ध है. राजस्थानी टोपी की भी बाजार में खूब मांग है और यह 80 रुपये में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त ब्वाजयज, गर्ल्स और मुर्गे के विग भी लोगों को लुभा रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp