Search

चक्रधरपुर : सखी महिला समूह का होली मिलन समारोह आयोजित

Chakradharpur : चक्रधरपुर में सखी महिला समूह की ओर से मंगलवार शाम को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन चक्रधरपुर नगर के टोकलो रोड स्थित रीयूज किचन में हुआ. समूह से जुड़ी महिलाएं यहां एकत्रित हुईं और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी. इस दौरान समूह की महिलाओं ने होली त्योहार के महत्त्व के बारे में भी बताया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-two-accused-of-murder-and-six-lakh-robbery-arrested-sent-to-jail/">चक्रधरपुर:

हत्या और छह लाख लूटकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

तरह-तरह के रंग हमारे जीवन के पहलू : प्रशांति

मौके पर समूह की प्रशांति साहा ने कहा कि होली आपसी भाईचारगी का त्योहार है. तरह-तरह के रंग हमारे जीवन के विभिन्न पहलू हैं. हर रंग का अपना महत्व है. इस अवसर पर बच्चों ने होली के गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में होली केक काटकर महिलाओं ने एक दूसरे को होली की बधाइयां दी. इस अवसर पर सखी महिला समूह की सभी महिलाएं मौजूद थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp