Search

चक्रधरपुरः मधुसूदन महतो की जयंती पर विद्यालय में सम्मान समारोह

Shambhu Kumar


Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन विद्यालय में गुरुवार को मधुसूदन महतो की जयंती पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मधुसूदन महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद विद्यालय के बहुद्देशीय सभागार में विद्यालय में सरकारी शिक्षक के रूप में चयनित व नवनियुक्त शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.


समारोह में शिक्षक मंतोष कुमार महतो, लक्ष्मी कुमारी, प्रेमलाल महतो, अभिषेक महतो, वार्थोलोमियस कंडुलना व मनीष सीट शामिल रहे. ये सभी शिक्षक पहले मधुसूदन विद्यालय में वर्षों तक कार्यरत रहे और उनका चयन सरकारी सहायक आचार्य के रूप में हुआ है. मौके पर विद्यालय के छात्र रहे नीरज कंडीर, जो उप-समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) के पद पर कार्यरत हैं, को विद्यालय प्रबंधन समिति ने पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.


मौके पर नीरज कांडीर ने अपने संबोधन में कहा कि मंजिल पाने के लिए नींव मजबूत होनी जरूरी है और वह नींव मुझे मधुसूदन विद्यालय ने प्रदान की. इसे पहर आजीवन भूल नहीं सकेंगे. इस मौके पर विद्यालय के चैयरमेन बीके हिंदवार, निदेशक नृर्पेंद्र महतो, प्राचार्य के नागराजू, मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी व सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद राम, सचिव लक्ष्मण महतो, सह सचिव गणेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो, प्रभात कुमार महतो, कमलेश कुमार महतो,  प्रशांत कुमार तिवारी, उप प्राचार्य आरती कोड़वार, बसंत कुमार महतो, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, जगदीश जामुदा, द्रौपदी महतो, लखी महतो, यशोदा महतो, संगीता महतो, कौशल हिंदवार, जीवेश कुमार हिंदवार, ईला मेहता, निशा कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp