Search

चक्रधरपुर : मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित, जेपीएससी में सफल हुए दो पूर्व छात्रों का किया अभिनंदन

Chakradharpur (Rahul Hembrom) : सातवीं झारखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के दो पूर्व छात्रों के सम्मान में एक समारोह आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र रह चुके चक्रधरपुर के सिलफोड़ी गांव निवासी दुसरु बानसिंह व बांझीकुसुम गांव निवासी समीर बोदरा को उनके अभिभावकों के साथ अभिनंदन करने के साथ-साथ बधाई व शुभकामनाएं दी गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-inauguration-of-head-and-deputy-head-office-of-sadar-block/">चाईबासा

: सदर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन
[caption id="attachment_349012" align="aligncenter" width="542"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ckp-honored-2.jpeg"

alt="" width="542" height="361" /> कार्यक्रम में उपस्थित मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की छात्राएं[/caption]

प्रख्यात झारखंड आंदोलनकारी के पुत्र हैं समीर

झारखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले बांझीकुसुम गांव निवासी समीर बोदरा के पिता लखन बोदरा प्रख्यात झारखंड आंदोलनकारी हैं. समीर का सपना यूपीएससी परीक्षा में सफल होना है. समीर को शुरु से ही सिविल सर्विसेस में जाने की इच्छा रही थी और पहले प्रयास में ही उसने जेपीएससी की परीक्षा पास कर ली. इस परीक्षा में समीर बोदरा को 237वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि दुसरु बानसिंह को 139वां स्थान हासिल हुआ है. दोनों इस उप​​​​लब्धी पर काफी खुश हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-principal-of-gc-jain-commerce-college-took-charge-three-teachers-appointed-from-jpsc-contributed/">चाईबासा

: सदर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मधुसूदन के दोनों छात्र बचपन से हैं गहरे दोस्त

चक्रधरपुर के मधुसूदन स्कूल के दोनों छात्र दुसरु व समीर में गहरी दोस्ती है. जेपीएससी परीक्षा पास करने वाले दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा के बीच बचपन से दोस्त हैं. दुसरु व समीर ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया से प्राप्त करने के बाद आरपीएस इंटर कॉलेज से बारहवीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय चक्रधरपुर से स्नातक की पढाई की.

अभिनंदन समारोह में ये रहे उपस्थित

अभिनंदन समारोह में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के संस्थापक सह सचिव श्याम सुंदर महतो, मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सच्चिदानंद राम, उपाध्यक्ष गणेश्वर महतो, सह सचिव ओम प्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण महतो, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज हिंदवार, बसंत कुमार महतो, नृपेंद्र कुमार महतो, जगदीश महतो, प्रभात कुमार महतो, लखन बोदरा समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp