Search

Chakradharpur : हावड़ा-मुंबई मेल हादसा : सीआरएस ने की छह विभागों के दो दर्जन रेलकर्मियों से पूछताछ

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार अहले सुबह हुए हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के मामले में अधिकारियों की जांच तेज हो गई है. दक्षिण पूर्व रेलवे के संरक्षा आयुक्त व उनकी टीम ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय सभागार में छह विभाग के लगभग दो दर्जन रेलकर्मियों से पूछताछ की. बंद कमरे में सीआरएस ब्रजेश कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने परिचालन, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, विद्युत, संकेत एवं दूर संचार, वाणिज्य विभाग के रेलकर्मियों से पूछताछ की. इनमें घटना के दौरान ऑन ड्यूटी हावड़ा-मुंबई मेल व मालगाड़ी के ड्राइवर, गार्ड के अलावे इंजीनियरिंग विभाग के सनातन साहु, सौमित्र मायरा, अविनाश मेलगांडी, सनोज कुमार संवैया, विद्युत विभाग टीआरडी से दिनकर प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश मोची, पंचम लाल, यांत्रिक विभाग से संतोष कुमार, आरपी सिंह, संकेत व दूरसंचार विभाग से सुमित कुमार, चंदनेश्वर राय, राजेश कुमार समेत अन्य रेलकर्मियों से पूछताछ की. शाम चार बजे तक रेलकर्मियों से पूछताछ जारी थी. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-bhoomipujan-for-the-construction-of-durga-puja-pandal-of-maa-bhavani-youth-club-on-2nd-august/">Adityapur

: मां भवानी यूथ क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमिपूजन 2 अगस्त को

थर्ड लाइन के बाद अप लाइन पर परिचालन किया गया शुरू

राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच हुये हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के 41 घंटे बाद बुधवार रात थर्ड लाइन पर पहले परिचालन किया गया था. इसके बाद गुरुवार सुबह लगभग चार बजे अप लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया. अपलाइन पर भी पहले मालगाड़ी चलायी गयी. इधर, इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम तक डाउन लाइन पर भी यातायात बहाल कर दी जाएगी. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp