Search

चक्रधरपुरः लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Shambhu Kumar


Chakradharpur : वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की भूख हड़ताल दूसरे दिन बुधावार को भी जारी रही. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास कू एंड गार्ड लॉबी के सामने अलारसा चक्रधरपुर शाखा के सदस्यों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कई रनिंग कर्मियों ने उपवास रहकर ही ड्यूटी की. अलारसा के बैनर तले कर्मियों ने 25 प्रतिशत किलोमीटर भत्ता वृद्धि, लगातार दो रात ड्यूटी बंद करने, ओपीएस लागू करने, लंबित आईआरटी/आईडीटी ट्रांसफर आवेदनों की प्रक्रिया शुरू करने समेत दस सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.


लोको रनिंग कर्मियों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर अलारसा की ओर से जंतर मंतर से लेकर लॉबियों के सामने धरना प्रर्दशन किया जाता रहा है. लेकिन रेलवे की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. इन मांग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल शाखा की ओर से 2 नंवबर को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने धरना-प्रर्दशन किया गया था. अंत में मंगलवार से अलारसा चक्रधरपुर शाखा की ओर से ट्रेन चालकों और सहायक ट्रेन चालकों ने 48 घंटा रेलवे को बिना कोई नुकसान पहुंचाए भूख हड़ताल शुरू की है जो गुरुवार 10 बजे संपन्न होगी. चकधरपुर क्रू एंड गार्ड लॉबी के सामने अलारसा के प्रदर्शन में एनके नीलमणि, एएस मुंडा, आर लकड़ा, रोहित कुमार, सुमीत कुमार, जे हेंब्रम, ललन कुमार, अभिषेक कुमार, एसएन सोरेन, सीएम मुंडा, रविकर सिंह, राम विनय कुमार, राजेश कुमार, सीएम महतो, आरके राणा, राजीव कुमार सहित अन्य लोको पायलट और सहायक लोको पायलट शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp