Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बरंगा पंचायत के गोपीपुरगढा टोला में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी बुधवार को मिली. बताया जाता है गोपीपुर गढा टोला गांव निवासी डोलो चेरोवा व उसकी पत्नी मुनिया चेरोवा दोनों शराब के नशे में थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बीच डोलो चेरोवा ने गुस्से में अपनी पत्नी की लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद मुनिया चेरोवा बेहोश हो गई. वहीं शराब के नशे में धुत डोलो चेरोवा भी गहरी नींद में सो गया. इस बीच बेहोश व गंभीर रूप से घायल मुनिया चेरोवा का खून शरीर से बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. बुधवार दोपहर मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा समेत पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : चिरकुंडा में बस के धक्के से छात्रा की मौत, विरोध में जीटी रोड 6 घंटे जाम