Chakrdharpur: चक्रधरपुर में वसंतोत्सव के दूसरे दिन ही मां सरस्वती की अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ कर दिया गया. लेकिन विसर्जन का यह सिलसिला हफ्ते भर तक चलेगा. पूजनोत्सव के दूसरे दिन पूर्णाहुति हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं और साधकों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-the-car-riders-were-drinking-tea-in-girdhari-hotel-the-miscreants-broke-the-glass-of-the-car-and-took-the-mobile/">चांडिल:
गिरधारी होटल में चाय पी रहे थे कार सवार, बदमाश कार का शीशा तोड़ मोबाइल ले गए चक्रधरपुर में रविवार को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल, ब्वायज हॉस्टल, शाश्वत संगीतालय, मिशन एक प्रयास कुदलीबाड़ी, साई मांटेसरी स्कूल समेत सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्थापित मां हंसवाहिनी की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. दोनों हॉस्टल ने धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन किया. जबकि अन्य संस्थानों ने सादगीपूर्ण तरीके से विसर्जन किया. इस बार भी कोविड 19 के कारण बहुत कम सरकारी, निजी विद्यालयों और कोचिंग सेंटरों में सरस्वती पूजन का आयोजन हुआ और केवल परंपरा का निर्वाह किया गया. इसे भी पढ़ें:BIG">https://lagatar.in/big-news-stone-pelting-on-the-police-force-which-went-to-raid-the-gambling-base-in-bagbera-postonagar-uproar/">BIG
NEWS : बागबेड़ा पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर पथराव, हंगामा [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : गाजे-बाजे के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

Leave a Comment