मारवाड़ी महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा पड़िया से बैग छीनने का प्रयास, घायल होकर पहुंची टीएमएच
चक्रधरपुर : चैती दुर्गा पूजा में अनाज से बनेगी माता की प्रतिमा, समिति का पुनर्गठन
Chakradharpur : चैती दुर्गा पूजा गिरिराज सेना समिति की बैठक चक्रधरपुर के पंडित हाता शिव मंदिर परिसर में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमलदेव गिरि ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा की जाएगी. इसके लिए रूपरेखा तैयार की गई. पुरानी कमेटी भंग कर पुनर्गठन किया गया. तय हुआ कि पूजा के लिए चंदा नहीं काटा जाएगा. पूजा कमेटी के सदस्यों के सहयोग राशि से ही पूजा की जाएगी. निर्णय लिया गया कि माता की प्रतिमा तरह-तरह के आनाजों से बनाई जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-attempt-to-snatch-bag-from-prabha-padiya-state-president-of-marwari-mahila-manch-tmh-reached-injured/">जमशेदपुर:
मारवाड़ी महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा पड़िया से बैग छीनने का प्रयास, घायल होकर पहुंची टीएमएच
मारवाड़ी महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा पड़िया से बैग छीनने का प्रयास, घायल होकर पहुंची टीएमएच

Leave a Comment