Search

चक्रधरपुर : चैती दुर्गा पूजा में अनाज से बनेगी माता की प्रतिमा, समिति का पुनर्गठन

Chakradharpur : चैती दुर्गा पूजा गिरिराज सेना समिति की बैठक चक्रधरपुर के पंडित हाता शिव मंदिर परिसर में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमलदेव गिरि ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा की जाएगी. इसके लिए रूपरेखा तैयार की गई. पुरानी कमेटी भंग कर पुनर्गठन किया गया. तय हुआ कि पूजा के लिए चंदा नहीं काटा जाएगा. पूजा कमेटी के सदस्यों के सहयोग राशि से ही पूजा की जाएगी. निर्णय लिया गया कि माता की प्रतिमा तरह-तरह के आनाजों से बनाई जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-attempt-to-snatch-bag-from-prabha-padiya-state-president-of-marwari-mahila-manch-tmh-reached-injured/">जमशेदपुर:

मारवाड़ी महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा पड़िया से बैग छीनने का प्रयास, घायल होकर पहुंची टीएमएच

बैठक में ये चुने गए समिति के पदाधिकारी

कमेटी में अध्यक्ष कमलदेव गिरि, उपाध्यक्ष दीपू जायसवाल, कुंदन कुमार गुप्ता, मनोज जिंदल, राजेश गुप्ता, सचिव किशोर गोस्वामी, सह सचिव प्रह्लाद गुप्ता, विनोद जायसवाल, संजय रवानी, सुनील साव, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता बनाए गए हैं. वहीं संरक्षक, पूजा व्यवस्थापक, साफ सफाई, रोशनी इत्यादि की जिम्मेदारी अन्य सदस्यों को दी गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp