Search

चक्रधरपुर : छठ में वार्ड संख्या 10 चंद्र बागान सड़क पर फैली गंदगी की नहीं हुई सफाई

Chakradharpur : लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है, लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के कारण चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 10 चंद्र बागान रोड के बीचो-बीच फैली गंदगी की सफाई नहीं की गई. इसके कारण इस क्षेत्र के लोग परेशान हैं. लोगों ने बताया कि चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार की तमाम गंदगियों को लाकर चंद्र बागान रोड के किनारे फेंक दिया जाता है. दीपावली से पहले उसी रोड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उसी गंदगी के आसपास ग्रामीण विवश होकर सब्जी बेचने को मजबूर हैं. वहीं उसी रास्ते आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान हैं. चंद्र बागान रोड निवासी रौशन चौधरी ने बताया कि रोड के किनारे गंदगी की अंबार को साफ करने के लिए नगर परिषद के सिटी मैनेजर को फोन किया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. सफाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि इसी रास्ते सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु छठ घाट जाते हैं. उसके बावजूद भी नगर परिषद इस रोड में फैली गंदगी को साफ नहीं कर रही है. लोगों ने कहा कि अगर नगर परिषद रोड की सफाई नहीं करती है तो श्रमदान कर सफाई करेंगे. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp