Search

चक्रधरपुर : कोल्हान आवासीय विद्यालय चैनपुर में बच्चे पढ़ाई के बाद खुद बनाते हैं भोजन

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर गांव में कोल्हान आवासीय विद्यालय की दयनीय स्थिति की खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को चक्रधरपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता शशि भूषण सामड विद्यार्थियों की परेशानी सुनने स्कूल पहुंचे. इस दौरान पूर्व विधायक सामड से विद्यार्थियों ने कहा कि नेतरहाट की तर्ज पर कोल्हान आवासीय विद्यालय की स्थापना होने की सूचना पर बेहतर भविष्य बनाने के लिए यहां नामांकन लिया. लेकिन यहां की विधि व्यवस्था से भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है. विद्यार्थियों ने कहा कि पढ़ाई के बाद खुद ही भोजन बनाना पड़ता है. जब से स्कूल की स्थापना हुई तब बच्चों को बाहर से अपने खर्च कर भोजन करना पड़ता था. उसके बाद हॉस्टल में खाना मिलने लगा, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. पुन: बच्चों को स्वयं भोजन पकाना पड़ रहा है. विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों का ड्रेस नहीं है. रात को नाइट गार्ड भी नहीं रहता है. स्वास्थ्य को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. जेनरेटर रहने के बावजूद रात में नहीं चलती है. बिजली गुल होने से बच्चे अंधकार में ही रहते हैं. छात्रावास का शौचालय भी गंदा है. कोल्हान आवासीय विद्यालय की स्थापना कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. छात्रावास के स्टोर रूम में रखी गई कई सामग्री एक्सपायर हो चुकी है. किचन की सफाई समय पर नहीं होने के कारण गंदगी में भोजन पकाया जा रहा है.

समय पर बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन, राज्यपाल को लिखेंगे पत्र

[caption id="attachment_201725" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CKP-KOLHAN-SCHOOL-1-300x189.jpg"

alt="" width="300" height="189" /> कोल्हान आवासीय विद्यालय के रसोई का निरीक्षण करते पूर्व विधायक.[/caption] समय पर बच्चों को भोजन भी नहीं मिल रहा है. विद्यार्थियों की परेशानी व समस्याओं को सुनने के पश्चात पूर्व विधायक सामड ने छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने किचन में फैली गंदगी और स्टोर रूम में रखी सामग्री देख नाराजगी जताई. पूरे छात्रावास में गंदगी फैली हुई है. इस संबंध में पूर्व विधायक सामड ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना देखा था. उसी के तहत कोल्हान आवासीय विद्यालय की स्थापना हुई थी, परंतु झामुमो सरकार सत्ता में आने के बाद राज्य के बच्चों को शिक्षा के प्रति ध्यान नहीं दे रही है. विद्यालय में काम करने वाले रसोईया कानन राज किशोर नायक, सफाई कर्मी भवानी गोप, शंकर मुखी, सबिता अंगरिया, निमंती टोपनो, शिवनाथ प्रधान, गार्ड शिव शंकर प्रधान को पिछले तीन साल से मानदेय नहीं दिया गया है. इससे उन्हें परिवार चलाने में परेशानी हो रही है, जिसका असर छात्रावास में रहने वाले बच्चों पर पड़ रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि बच्चों को समय पर भोजन मिल सके. उन्होंने कहा कि छात्रावास की दयनीय स्थिति को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा जाएगा. मौके पर राहुल उरांव, आशीष बादल, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, विवेक विशाल महतो, उज्जवल कुमार, श्याम तिर्की, विशाल चीक बड़ाईक, सचिन उरांव समेत 150 विद्यार्थी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp