आरसी चर्च किरीबुरु में पुण्य सप्ताह का पवित्र गुरुवार मनाया गया [caption id="attachment_289785" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> पाउड़ी मंदिर में नंगे पैर दहकते अंगारों पर चलते भक्त.[/caption] [caption id="attachment_289792" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> केरा में नंगे बदन कांटों पर लोटते मां केरा के भक्त.[/caption]
केरा व पाउड़ी स्थान में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़
[caption id="attachment_289789" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="284" /> चक्रधरपुर के पाउड़ी मंदिर में चैती पूजा में शामिल भोक्ता एवं उमड़े श्रद्धालु.[/caption] अंतिम दिन चक्रधरपुर के संजय नदी तट पर पाउड़ी स्थान में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. पाउड़ी मेले का मुख्य आकर्षण कालिका घट दर्शन होने के कारण का श्रद्धालुओं का सैलाब भक्तों के अभूतपूर्व भक्ति प्रदर्शन देखने उमड़ा. केरा में भी भोक्ताओं के माता को प्रसन्न करने के हठभक्ति को देखने के लिये श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा. भोक्ता, व्रती महिला-पुरुष एवं युवाओं ने नंगे बदन कांटों पर लोटकर माता को प्रसन्न करने की कोशिश की. वहीं नंगे पैर दहकते अंगारों पर चलकर माता की प्रति अनन्य भक्ति प्रदर्शित की.
माता को प्रसन्न करने के लिए दी गई बलि
केरा एवं पाउड़ी स्थान में विधि-विधान के मुताबिक पूजा अर्चना, बलि पूजा आदि कार्यक्रमों के उपरांत मंदिर के समीप कालिका घट दर्शन का आयोजन हुआ. व्रतधारी, भोक्ता सबसे पहले कांटे बिछे सेज पर लोटे. एक के बाद एक महिला-पुरुष एवं युवा भोक्ता कांटों के सेज पर लोटते रहे और लोग भौंचक होकर देखते रहे. व्रतियों ने अपने नन्हें बच्चों को भी कांटों पर लिटाया. इसके बाद व्रतधारी नंगे पांव दहकते अंगारों पर चले.संगठनों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
मान्यता है कि ऐसा करने पर माता की कृपा भक्तों पर समग्र रूप से होती है। यही वजह है कि दोनों हठभक्ति प्रदर्शन में श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों को भी शामिल किया. चार दिन तक पूजा-अर्चना के कार्यक्रम के साथ मेला का आयोजन भी पूर्ण हुआ. मेला में खाने-पीने, साज-सज्जा, पकवान, पूजा सामग्री आदि के दुकान व स्टाल में लोगों की भीड़ उमड़ी रही. जबकि मेले में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जलसेवा, स्वास्थ्य सेवा, भोग आदि की व्यवस्था भी की गई. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreants-snatched-the-chain-from-the-woman-playing-the-bell-of-the-house-in-ulidih/">जमशेदपुर: उलीडीह में मकान का बेल बजा रही महिला से बदमाशों ने छीनी चेन [wpse_comments_template]