: डिमना लेक के खाई में गिरी बोलेरो पिकअप, चालक का पता नहीं
शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु ले रहे कक्षा
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुलीतोडांग में चक्रधरपुर के चैनपुर स्थित डायट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु इन दिनों कक्षाएं ले रहे हैं. इन प्रशिक्षु शिक्षकों की देखरेख में गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार प्रधान, अमूल्य चन्द्र प्रधान, प्रशिक्षु महेश मुण्डा, मंगल सिंह जोंको, नितेश नायक, बालसिंह बामाङ, कृष्णा, राजकिशोर मुण्डा, रविन्द्र नाथ प्रधान आदि उपस्थित थे.बच्चों को दिया गया पुरस्कार
[caption id="attachment_275218" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="337" /> बोरा रेस में शामिल छात्र.[/caption] कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया. जिनमें बिरंग जोंको, ममता, सानिया, उदय, गीता जोंको, बोड़ो जोंको, नेहा सांडिल, लक्ष्मी जोंको आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: बीरभूम">https://lagatar.in/birbhum-violence-cbi-team-reaches-rampurhat-the-mystery-behind-burning-eight-people-to-death-will-be-exposed/">बीरभूम
हिंसा : रामपुरहाट पहुंची सीबीआई की टीम, आठ लोगों को जला कर मार डालने का रहस्य उजागर होगा!

Leave a Comment