Chakradharpur : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के पंडित हाता शिव मंदिर प्रांगण में गुरूवार की देर शाम श्री श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा गिरिराज सेना समिति पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ. चक्रधरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा तथा नगर परिषद चक्रधरपुर के कार्यापालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया. इसके पश्चात माता अंबे की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर मुख्य रुप से कमलदेव गिरि, एस पुष्पालता, प्रो राम नारायण, अरुप दास, मनोज जिंदल, दीपक जायसवाल, दीपक गुप्ता, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-on-chaiti-chhath-chhath-devotees-offered-evening-arghya-to-suryadev/">चक्रधरपुर
: चैती छठ पर छठ व्रतियों ने दिया सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य शहर में दो जगह हो रही चैती दुर्गा पूजा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Ckp-durga-1-360x180.jpg"
alt="" width="360" height="180" /> पंडाल के उद्घाटन के उपरांत माता की प्रतिमा के दर्शन को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. गौरतलब है कि चक्रधरपुर नगर में दो स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर चैती दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. श्री श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा गिरिराज सेना समिति पूजा पंडाल के अलावा टाउन काली मंदिर में भी चैती दुर्गा पूजा का आयोजन पूरी आस्था के साथ किया जाता है. [wpdiscuz-feedback id="7wctqtyuva" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment