Search

चक्रधरपुर : बांझीकुसुम व रोलाडीह में नशे से आजादी पखवाड़ा शुरू

Chakradharpur (Rahul Hembrom) : चक्रधरपुर के बांझीकुसुम एवं रोलाडीह में शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे से आजादी पखवाड़ा तथा बाल विवाह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन चाईबासा के आदेशानुसार तकनीकी संस्था सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तत्वावधान में यह कार्यक्रम हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/fjamshedpur-theft-of-jewelery-by-entering-the-house-in-jugsalai/">जमशेदपुर:

जुगसलाई में घर में घुसकर जेवर की चोरी

कम उम्र में विवाह से होने वाली समस्याओं की दी जानकारी

इस अवसर पर किशोर किशोरी एवं ग्रामीणों को नशा के कारण शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही कम उम्र में विवाह से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रतिनिधि. सेविका, सहिया, एएनएम एवं परामर्शदाता की भूमिका रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp