Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिला अंधापन नियंत्रण समिति पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के सौजन्य से नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका आवासीय विद्यालय, चाईबासा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 120 छात्राओं के नेत्र की जांच की गई. इस विद्यालय में 12 छात्राओं में दृष्टि दोष पाई गई, जिसमें केवल 11 छात्राओं को चश्मा लगाने की आवश्यकता बताई गई है. एक छात्रा को उच्चतर स्तर पर चिकित्सा कराने हेतु परामर्श दी गई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बीच सड़क पर ट्रेलर से गिरा स्टील शीट रोल, पिकअप वैन व बाइक क्षतिग्रस्त
डॉ. मुंडा ने छात्राओं को विटामिन ए युक्त भोजन लेने का दिया सुझाव
सभी छात्राओं की नेत्र जांच सदर अस्पताल चाईबासा के ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट डॉ. मनोज सिंह मुंडा के द्वारा की गई. नेत्र जांच शिविर के दौरान डॉ. मुंडा ने छात्राओं को विटामिन ए युक्त भोजन लेने का सुझाव दिया. जिससे नेत्र की ज्योति सुरक्षित रहती है. नेत्र जांच शिविर में विद्यालय की वार्डन बबीता महतो, शिक्षिका बहामनी बुढ़, शांति करवार, राजलक्ष्मी गागराई, नेहा अंजलि मिंज के अलावे सभी छात्राएं उपस्थित थे.