Chakradharpur (Shambhu Kumar) : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्य का भी काम तेज कर दिया गया है. इसे लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर के प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ की बैठक हुई. वहां मौजूद अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने कई निर्देश दिए. इस मौके पर सभी बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्य से संबंधित फॉर्म 6, 7 और 8 के बारे में बताया गया. इस मौके पर सीओ गिरजानंद किस्कू ने सभी बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत सत्यापन का कार्य करें. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूरी करने वाले युवाओं को आवश्यक रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाए. साथ ही मतदाता पहचान पत्र से संबंधित व अन्य त्रुटियों को दूर किया जाए. जिन मतदाता की मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए. इस मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा फायरिंग मामले में सिटी एसपी से मिला एक पक्ष
[wpse_comments_template]