Search

चक्रधरपुर : समेकित जन विकास केन्द्र जमशेदपुर ने दी किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से चक्रधरपुर के बाईपी पंचायत के कोमाय गांव में किसानों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कुलीतोड़ांग पंचायत व बाईपी पंचायत के दस गांव के किसान उपस्थित हुए. समेकित जन विकास केन्द्र जमशेदपुर की ओर से आयोजित इस बैठक के दौरान किसानों को उन्नत खेती कर आर्थिक स्थिति मजबूत करने संबंधित जानकारियां दी गई. इस मौके पर मौजूद संस्था के सुदीप हांसदा, श्याम जामुदा, सुरेश पूर्ति व सिस्टर अरुणा कुजूर ने किसानों को खेती से संबंधित कई नई तकनीक के बारे में बताया. इसके तहत किसानों को समय-समय पर खेत की मिट्टी जांच कराने, बीज उपचार करने, फसलों के उत्पादन के लिए ज्यादा केमिकल का उपयोग न करने, फसलों के बचाव, जैविक खाद का उपयोग करने, बाजार इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-indefinite-strike-of-bihar-sponge-iron-workers-organization-begins/">चांडिल

: बिहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

किसान मंच के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

किसानों के बीच जैविक खाद व बीज का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर जन विकास तुजतिरी किसान मंच के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. गांव के मुंडा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. किसानों को बताया गया कि कार्यालय में किसान आकर खेती संबंधित जानकारी ले सकते हैं. साथ ही कार्यालय द्वारा किसानों को समय-समय पर बीज, खाद इत्यादि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि किसान अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp