Search

Chakradharpur : हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की जांच पूरी, जल्द आएगी रिपोर्ट

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की रिपोर्ट बहुत जल्द आएगी. मुंबई मेल हादसे को लेकर सीआरएस की जांच पूरी हो चुकी है. यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने शनिवार को रेल मंडल सभागार में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि सीआरएस द्वारा चल रही जांच में हावड़ा मुंबई मेल हादसे से जुड़े तमाम रेल कर्मियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है. जांच रिपोर्ट बहुत जल्द आने की संभावना उन्होंने जताई है. जांच में अब तक क्या निकलकर सामने आया है. इसे फिलहाल गुप्त रखा गया है. इधर हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की जांच के बाद से रेलकर्मियों में हड़कंप है. रेल कर्मी दबी जुबां से कह रहे हैं की इस हादसे का जिम्मेदार छोटे स्तर के कर्मचारी को ही बनाया जायेगा. रेल अधिकारी हादसे की जिम्मेदारी से साफ बच जायेंगे. रेल कर्मियों को नौकरी जाने का डर समा गया है. वहीं अब तक रेल मंत्रालय ने भी मामले को लेकर किसी भी अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. 30 जुलाई को चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास पहले से दुर्घटनाग्रस्त एक मालगाड़ी से हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन टकरा गयी थी. इसके बाद पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गयी थी. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-mini-india-memorial-will-be-built-in-telco-features-of-states-will-be-installed/">Jamshedpur

: टेल्को में बनेगा लघु भारत स्मारक, राज्यों की विशेषताएं होंगी स्थापित
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp