- सितंबर में होगी जमशेदपुर में निवास करने वाले सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक
- विधायक सरयू ने टाटा मोटर्स के अफसरों के साथ किया स्थल निरीक्षण
Jamshedpur (Sunil Pandey) : टेल्को क्षेत्र में लघु भारत स्मारक का निर्माण कराया जाएगा. जहां विभिन्न राज्यों की सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक और पौराणिक विशेषताओं को वहां स्थापित किया जाएगा. उपयुक्त स्थल की तलाश में शनिवार को विधायक सरयू राय ने टाटा मोटर्स के अधिकारियों के साथ टेल्को क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान खडंगाझाड़ स्थित मां भुवनेश्वरी और बेली व्यू स्कूल की लंबी पट्टी को प्रथम दृष्टया उपयुक्त पाया गया. स्मारक का निर्माण शत प्रतिशत पर्यावरण के अनुकूल होगा. ऐसा कोई भी ढांचा वहां खड़ा नहीं होगा, जिसका प्रतिकूल असर पर्यावरण पर पड़े.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में हाई कोर्ट के आदेश से हटाया गया अतिक्रमण
श्री राय ने बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान हुई गंभीर वार्ता में एक बात उभर कर सामने आई कि देश के सभी राज्यों को इस स्थल पर अपने-अपने राज्य की विशेषताओं को स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. भारत सरकार और राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्रालय तथा साहित्यकारों और कलाकारों के विशेष ज्ञान का भी उपयोग लघु भारत स्मारक स्थल पर किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अगस्त या एक सितंबर को जमशेदपुर में निवास करने वाले सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में जमशेदपुर के प्रमुख उद्योगों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : इसरो के उद्यमियों ने एसपी को बताईं समस्याएं
ज्ञात हो कि श्री राय ने टाटा मोटर्स प्रबंधन के अफसरों के समक्ष प्रस्ताव रखा था कि जमशेदपुर में इस तरह का स्मारक खड़ा करने के लिए उपयुक्त स्थल का आवंटन किया जाए. विधायक के प्रस्ताव पर टाटा मोटर्स प्रबंधन ने सहमति प्रदान की. विधायक श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर को देश भर में लघु भारत की ख्याति प्राप्त है. यहां पर भारत के सभी प्रांतों के निवासी कम या अधिक संख्या में निवास करते हैं. अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक, धार्मिक और पौराणिक परंपराओं को जीवित रखते हैं. जमशेदपुर की विशेषता है कि साल भर किसी न किसी प्रांतीय अथवा भाषायी समूहों का कोई न कोई आयोजन यहां चलते ही रहता है. निरीक्षण के दौरान स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के अमित शर्मा, इंद्रजीत सिंह, महेश तिवारी, गोल्डन पांडेय, दुर्गा राव समेत टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Leave a Reply