इल्म हासिल करें, तालीम कभी बेकार नहीं जाता : फैयाज खान
मुख्य अतिथि फैयाज खान ने कहा कि किसी भी उम्र में इल्म हासिल करना बंद नहीं करें, क्योंकि तालीम कभी बेकार नहीं जाती. समाज को संवारना और निखारना है तो अपने बच्चों को मजहबी और सांसारिक दोनों तालीम दें. समाज की हिफाजत इल्म से ही होती है. इल्म होने पर हराम व हलाल का फर्क समझेंगे. इल्म की बुनियाद पर जो शोहरत मिलती है, वह किसी और से नहीं मिलती. कुरान की आयतों को याद करें, जेहन मजबूत होगा. जिस दिन जेहन मजबूत हो जायेगा, दुनिया में कहीं भी असफल नहीं रहेंगे. समारोह को अखतर रूमानी, शहजाद मंजर और नरगिस खातून ने भी संबोधित किया. [caption id="attachment_686452" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> विजेता प्रतिभागियों के साथ अतिथि अतिथिगण[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-50-units-of-blood-stored-in-blood-donation-camp-of-rashtriya-janata-sangh/">जमशेदपुर
: राष्ट्रीय जनता संघ के रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रहित
विजेताओं की सूची
वरीय वर्ग : प्रथम फुरकान अनवर, द्वितीय हुमैरा आजमी, तृतीय जिकरा एकबाल, टॉप-15 सूफिया नाज, आरिफा नाज, शाईस्ता नाज, अजका आरिफ, नबीका नसीम, शबनम परवीन, मो जाफर, शीरीन सबा, जावेद अखतर, अहसन नूर, जोया परवीन, तसमिया नूर, मार्फत जहां व जोया परवीन. कनीय वर्ग : प्रथम जासमीन, द्वितीय हासिर अनायत, तृतीय अयान हसनैन, टॉप-15 में मो अकमल आलम, तसरीम निगार, अफीफा नाज, सामिया परवीन, मो अलकरीम, फलक परवीन, आयशा परवीन, अफशां परवीन, मासूमा, अफशीन जमाल, कमर रजा, सूफियान अलीशगुफ्ता नाज, समीरा आजमी विजेता रहें. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagoda-jyoti-pahadi-buru-bonga-pata-committee-organized-mountain-worship/">बहरागोड़ा: ज्योति पहाड़ी बुरु बोंगा पाता कमेटी ने आयोजित की पहाड़ पूजा
Leave a Comment