Search

चक्रधरपुर : सफ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सफ वेलफेयर सोसाइटी का इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता रविवार को उर्दू स्कूल प्रांगण में आयोजित किया. प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुआ. प्रथम चरण में लिखित क्विज प्रतियोगिता हुई. वरीय समूह में वर्ग 9 एवं 10 तथा कनीय समूह में वर्ग 6,7 एवं 8 के बच्चे शामिल हुए. दोनों समूह में कुल 198 बच्चे प्रतिभागी बने. दोनों समूह में 40-40 अंकों के प्रश्न पूछे गये थे. कनीय समूह में दंदासाई उर्दू मिडिल स्कूल की छात्रा जासमीन प्रथम स्थान प्राप्त किया, चाईबासा के हासिर अनायत द्वितीय जबकि तृतीय अयान हसनैन रहे. वरीय समूह में रेलवे इंगलिश मीडियम स्कूल के फुरकान अनवर प्रथम, द्वितीय हुमैरा आजमी तथा जिकरा एकबाल तृतीय स्थान पर रहे. दोनों समूह से टॉप-18 को पुरस्कृत किया गया. सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिए गये. द्वितीय पाली में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया चाईबासा के महासचिव फैयाज खान बल्लू थे, विशिष्ट अतिथि में अंजुमन इस्लामिया के उपाध्यक्ष अखतर रूमानी, मुस्लिम पंचायत बंगलाटांड के उपाध्यक्ष शहजाद मंजर सज्जू एवं सृजन महिला विकास मंच की सचिव श्रीमती नरगिस खातून शामिल थी.

इल्म हासिल करें, तालीम कभी बेकार नहीं जाता : फैयाज खान

मुख्य अतिथि फैयाज खान ने कहा कि किसी भी उम्र में इल्म हासिल करना बंद नहीं करें, क्योंकि तालीम कभी बेकार नहीं जाती. समाज को संवारना और निखारना है तो अपने बच्चों को मजहबी और सांसारिक दोनों तालीम दें. समाज की हिफाजत इल्म से ही होती है. इल्म होने पर हराम व हलाल का फर्क समझेंगे. इल्म की बुनियाद पर जो शोहरत मिलती है, वह किसी और से नहीं मिलती. कुरान की आयतों को याद करें, जेहन मजबूत होगा. जिस दिन जेहन मजबूत हो जायेगा, दुनिया में कहीं भी असफल नहीं रहेंगे. समारोह को अखतर रूमानी, शहजाद मंजर और नरगिस खातून ने भी संबोधित किया. [caption id="attachment_686452" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/02rc_m_186_02072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> विजेता प्रतिभागियों के साथ अतिथि अतिथिगण[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-50-units-of-blood-stored-in-blood-donation-camp-of-rashtriya-janata-sangh/">जमशेदपुर

: राष्ट्रीय जनता संघ के रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रहित

विजेताओं की सूची

वरीय वर्ग : प्रथम फुरकान अनवर, द्वितीय हुमैरा आजमी, तृतीय जिकरा एकबाल, टॉप-15 सूफिया नाज, आरिफा नाज, शाईस्ता नाज, अजका आरिफ, नबीका नसीम, शबनम परवीन, मो जाफर, शीरीन सबा, जावेद अखतर, अहसन नूर, जोया परवीन, तसमिया नूर, मार्फत जहां व जोया परवीन. कनीय वर्ग : प्रथम जासमीन, द्वितीय हासिर अनायत, तृतीय अयान हसनैन, टॉप-15 में मो अकमल आलम, तसरीम निगार, अफीफा नाज, सामिया परवीन, मो अलकरीम, फलक परवीन, आयशा परवीन, अफशां परवीन, मासूमा, अफशीन जमाल, कमर रजा, सूफियान अलीशगुफ्ता नाज, समीरा आजमी विजेता रहें. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagoda-jyoti-pahadi-buru-bonga-pata-committee-organized-mountain-worship/">बहरागोड़ा

: ज्योति पहाड़ी बुरु बोंगा पाता कमेटी ने आयोजित की पहाड़ पूजा

परीक्षा में इनका मिला सहयोग 

जबीना परवीन, बुशरा नाज, समाया शबनम, फरहीन परवीन, हिना परवीन, जैनब खातून, कहकशां नाज, शायका नाज रोज, शिफा सुल्तानिया, अदीबा नाज, रिजवी आलम, सुशील महतो, मो एहतशाम, मो इमरान, सरफराज आलम, शाहबाज आलम, मो सूबान अनवर, मो गिलमान अनवर, शारिक अहमद, वकील अहमद, मो इमरान गोल्डन, मो एकराम, नवाज खान, फैयाज अहमद, महताब रहमान, अतहर रजा, मो सैफ, नजीर अनवर, जैद अनवर, मो वासिफ, मो फरहान, शाद आलम, मो साजिद का सहयोग रहा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp