: टाटा कॉलेज में मना पूर्णचंद्र बिरुवा की 106वीं जयंती
चक्रधरपुर : डॉक्टर बनकर समाज सेवा एवं देश सेवा करना गौरव की बात : श्याम सुंदर महतो

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा लक्ष्मी कुमारी महतो ने नीट 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. यह बातें मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो ने कहीं. वे शनिवार को विद्यालय में आयोजित छात्रा लक्ष्मी कुमारी महतो के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने छात्रा लक्ष्मी कुमारी महतो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि डॉक्टर बनकर समाज सेवा एवं देश सेवा करना गौरव की बात है. डॉक्टर का पेशा एक बेहतरीन पेशा है, इसमें धनार्जन के साथ-साथ देश सेवा एवं समाज सेवा भी निहित है. निस्वार्थ भाव से डॉक्टर मरीजों की सेवा करते हैं इसलिए डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. आप एक अच्छा डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करते हुए अपने माता-पिता,अपने समाज का नाम रोशन करें. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-106th-birth-anniversary-of-poornachandra-baidu-celebrated-in-tata-college/">चाईबासा
: टाटा कॉलेज में मना पूर्णचंद्र बिरुवा की 106वीं जयंती
: टाटा कॉलेज में मना पूर्णचंद्र बिरुवा की 106वीं जयंती
Leave a Comment