Search

चक्रधरपुर : वर्तमान की भागदौड़ वाली जिंदगी में शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी – डीआरएम

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को चक्रधरपुर में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. `फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज` स्लोगन पर आधारित साइक्लोथॉन में मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू उपस्थित हुए. चक्रधरपुर के रेलवे स्टेशन के बाहर डीआरएम विजय कुमार साहू ने साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही बेहतर मन का भी निवास होता है. वर्तमान की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी है. इसमें साइकलिंग एक सशक्त माध्यम है. [caption id="attachment_402361" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/drm-1.jpeg"

alt="" width="600" height="328" /> रेलवे स्टेशन के बाहर साइक्लोथॉन के शुभारंभ के दौरान संबोधित करते डीआरएम विजय कुमार साहू.[/caption] इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-organizing-various-programs-on-foundation-day-of-sant-augustin-vidyalaya/">मनोहरपुर

: संत अगस्तिन विद्यालय के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

नव भारत पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक भी हुए शामिल

[caption id="attachment_402358" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/cycleathon1.jpeg"

alt="" width="600" height="322" /> साइक्लोथॉन में शामिल स्कूली बच्चे.[/caption] इस साइक्लोथॉन में रेल मंडल के विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य, कार्यकर्ता, भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स, नव भारत पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए. साइक्लोथॉन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर डीआरएम कार्यालय, ऑफिसर क्लब, रेलवे कॉलोनी, बर्टन लेक, पंच मोड़ होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुआ. इस दौरान रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीईएन कार्डिनेशन एनके मीणा, सीनियर डीएससी ओंकार सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव नितेश भगेरिया, अवध खिरवाल, प्रमोद भगेरिया, मनोज भगेरिया, उत्तम अग्रवाल, सुशील पाड़िया, नरेश केडिया, प्रतीक उदयपुरिया, सिद्धार्थ केजरीवाल, आकाश काबरा, आशीष भगेरिया मुख्य रूप उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sadar-sdo-flagged-off-cycle-rally/">सरायकेला

: साइकिल रैली को सदर एसडीओ ने झंडी दिखा कर किया रवाना 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp